गया: बिहार में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है। इसमें एक इमामगंज विधानसभा सीट भी शामिल है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रही हैं। जानकारी के मुताबिक प्रचार गाड़ी शरारती तत्वों ने हमला कर दिया है। घटना में प्रचार गाड़ी में लगे एनडीए के पोस्टर को फाड़ दिया गया है। इसके अलावा चालक के साथ मारपीट करने के अलावा उसे जातिसूचक गाली दी गई है। चालक ने मारपीट करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। चालक से मारपीट ध्यान रहे कि गया के इमामगंज विधानसभा सीट से एनडीए की प्रत्याशी दीपा मांझी चुनाव लड़ रही हैं। दीपा मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू हैं। बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष सुमन की पत्नी हैं। उन्हीं की प्रचार गाड़ी को निशाना बनाया गया है। प्रचार गाड़ी पर हमला बांके बाजार थाना के बरहेता पंचायत के पचमह गांव में किया गया। इस मामले में हम पार्टी के बांकेबाजार प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान ने चार नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अलावा आठ अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं। प्रचार गाड़ी पर हमला प्रखंड अध्यक्ष ने चालक के बयान पर आवेदन देते हुए संख्या 132/24 से एफआईआर दर्ज कराई है। बोलेरो से प्रचार हो रहा था। बोलेरो पर ही हमला किया गया है। जिन्हें अभियुक्त बनाया गया है, उनकी पहचान बृजेश कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार और पांचू कुमार का नाम शामिल है। इस संबंध में हम पार्टी के प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी ने कहा है कि इस तरह से हमारे पार्टी के प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया है। हमला करने वाले लोगों पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे। लालू और तेजस्वी यादव के सिपाहियों ने इस तरह का व्यवहार किया है। वे लोग हमे रोकना चाहते हैं।
You may also like
एमवीए सत्ता में आई तो महायुति के नेताओं की लूट की होगी जांच : प्रियंका चतुर्वेदी
कांग्रेस का वो हाल होगा, जो आर्टिकल 370 और 35ए का हुआ... छठ पर विपक्ष पर ऐसे बरसे योगी आदित्यनाथ
ऋतिक रोशन के बेटों को देख चौंके लोग, हाइट और लुक्स पर बोले- ये तो खानदानी हैंडसम हैं, फिल्मों में कब आ रहे
Bihar: जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के प्रचार गाड़ी पर हमला, चालक से मारपीट, एनडीए का पोस्टर फाड़ा
सिद्धू मूसेवाला के भाई को गुलाबी पगड़ी में देख निहाल हुए सभी, जींस- शर्ट पहने नन्हा शुभदीप लगा सिंगर की कॉपी