Top News
Next Story
NewsPoint

MP News: क्रेटा के इंजन में छिपा रखा था 'नशा', पुलिस ने दिमाग लगाकर इस ट्रिक से 6 आरोपियों को पकड़ा

Send Push
छिंदवाड़ा: शहर की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाए जा रहे 44 किलो गांजे के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दो छत्तीसगढ़ के और चार छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। गांजा क्रेटा कार के इंजन में छिपाकर लाया जा रहा था।यह घटना भुनिया भाट के तालाब के पास की है जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान क्रेटा कार क्रमांक एमपी MP 20 CE 6155 और स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 22 CA 4784 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान क्रेटा कार के इंजन में छिपाकर रखा गया 44 किलो गांजा बरामद हुआ। इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारीपुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में छत्तीसगढ़ के रायपुर अशोक नगर गुडहारी निवासी 40 वर्षीय मनोज पिता अर्जुन प्रसाद पासवान और उत्तरप्रदेश के अमरोहा हाल रायपुर निवासी 46 वर्षीय किशन सिंह पिता मुख्यतार सिंह सिद्धू शामिल हैं। इनके अलावा तामिया रोड जुन्नारदेव निवासी 40 वर्षीय हितेश पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा, दातला निवासी हरीकृष्णा पिता गणेश राय, तीस वर्षीय अखिलेश पिता सुंदर रगड़े और जुन्नारदेव निवासी 34 वर्षीय आदिल पिता इकबाल अली को भी गिरफ्तार किया गया है। 8 लाख 80 हजार से ज्यादा है कीमतपुलिस के अनुसार पकड़ा गया गांजा छत्तीसगढ़ से लाया गया था। इसकी कीमत लगभग आठ लाख अस्सी हजार रुपए है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। इस साल अब तक 150किलो गांजा पकड़ायापुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर यह कार्रवाई की है। पुलिस को इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश है, जो अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस इस साल अब तक डेढ़ सौ किलो गांजा पकड़ चुकी है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now