इंदौर: मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच अब एमपी में ही बनेंगे। इसके साथ ही लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। यह प्लांट पीथमपुर में बन रहा है। पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया इंदौर से सटा हुआ है। पिनेकल मोबिलिटी कंपनी यहां 600 करोड़ रुपये का निवेश करके वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच बनाने का प्लांट लगाएगी। इससे शुरुआत में 500 और बाद में 1000 से भी ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। 2025 में शुरू हो जाएगा काम प्लांट का काम शुरू हो चुका है और 2025 तक इसे चालू करने का लक्ष्य है। पिनेकल मोबिलिटी कंपनी, जो पहले से ही पीथमपुर में दो प्लांट चला रही है। अब कंपनी ने वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच बनाने का ज़िम्मा उठाया है। इसके लिए कंपनी सेक्टर 7 में 12 एकड़ में फैला एक नया प्लांट बना रही है, जिसका काम तेज़ी से चल रहा है। स्लीपर कोच से लेकर चेयर कार तक बनेंगेइस प्लांट के चालू होने पर ना सिर्फ स्लीपर कोच बल्कि चेयर कार, ट्रेन की सीटें और एंबुलेंस भी बनाई जाएंगी। हर साल यहां 15 हजार सीटें बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, कंपनी सेक्टर 7 में ही एक दूसरा प्लांट भी बना रही है, जहां इलेक्ट्रिक बसें बनाई जाएंगी।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले महीने ही इस प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया था। 48 एकड़ में बनने वाले इस प्लांट में शुरुआत में 500 लोगों को नौकरियां मिलेंगी और बाद में यह संख्या बढ़कर 1000 तक पहुंच जाएगी। कंपनी का लक्ष्य 2 साल के अंदर इस प्लांट को पूरी तरह से चालू कर इलेक्ट्रिक बसों का उत्पादन शुरू करने का है। 600 करोड़ रुपए का निवेशवंदे भारत स्लीपर कोच के प्लांट बनाने के लिए कंपनी यहां 600 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्लांट निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। आधा से ज्यादा निर्माण हो गया है। प्लांट के निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से लोगों को रोजगार मिलेंगे।
You may also like
सिर्फ ₹7,999 में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला POCO M6 5G स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल्स
अधिक मात्रा में दवा छिड़काव से झुलसी धान फसल, किसान चिंतित
मुख्यमंत्री का राज्य प्रशासनिक सेवा के पदोन्नत अधिकारियों ने जताया आभार
कठुआ में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, स्थाई करने की उठी मांग
बनी-बसहोली सड़क हादसे में एक की मौत पांच घायल