Top News
Next Story
NewsPoint

गाजियाबाद में भेल के रिटायर्ड DGM को 3 दिन डिजिटल अरेस्ट कर ठगे साढ़े 10 लाख रुपये

Send Push
अंकित तिवारी, गाजियाबाद: गाजियाबाद में डिजिटल अरेस्‍ट का एक और मामला सामने आया है। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शामिल होने और 7 साल की सजा का डर दिखाकर भेल के रिटायर्ड डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) से ठगी की गई। ठगों ने उनको 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा और कार्रवाई का डर दिखा अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करा लिए। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि इस मामले में वसुंधरा के रहने वाले गोपाल कृष्णा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने एक ही बैंक अकाउंट में रुपये डाले हैं। उसके बारे में डिटेल निकाली जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। स्क्रीनशॉट भेज मुंबई में दर्ज एफआईआर की कॉपी बताईपीड़ित के अनुसार, उन्हें कॉल 31 जुलाई को आई थी। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर बताया और उन्हें वॉट्सऐप पर एक स्क्रीनशॉट भेजा, जो मुंबई में दर्ज एफआईआर का बताया गया। पीड़ित के अनुसार, उन्हें बताया कि गया कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अशोक कुमार नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है। उसने आपके नाम से खुले बैंक अकाउंट में 8 करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किए हैं। साथ ही पूछताछ में उसने 382 लोगों के नाम बताए हैं, जिनमें उनका नाम भी शामिल है। इसके बाद ठग ने बताया कि इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। सीबीआई उनके सभी बैंक अकाउंट और प्रॉपर्टी को फ्रीज कर देगी। इसके बाद दूसरे जालसाज ने खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताकर बात की और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। आरोपियों ने उन्हें तीन दिन तक विडियो कॉल पर ही बंधक बनाए रखा। पहले एक्शन और फिर ज़मानत दिलाने की बात कहीगोपाल के अनुसार, आरोपियों ने पहले उनके खिलाफ एक्शन की बात कही और बाद में जल्द ही सुनवाई करने की बात कर उन्हें सिक्यॉरिटी पर जमानत देने का आश्वासन दिया। इसके बाद उनसे 10 लाख 50 हजार रुपये बतौर सिक्यॉरिटी जमा करने के लिए कहा गया। वह विडियो कॉल पर रहते हुए बैंक गए और ठगों के बताए अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए। इस दौरान बदमाश उनसे हर अपडेट ले रहे थे। रुपये ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने बात करना बंद दिया। इस दौरान उनकी तबीयत भी खराब थी तो इलाज में लग गए और अब आकर इस मामले में पुलिस को शिकायत दी।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now