Top News
Next Story
NewsPoint

सहारनपुर में 24 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती रैली, 13 जिलों के युवा होंगे शामिल

Send Push
शादाब रिजवी, मेरठः वेस्ट यूपी के 13 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली सहारनपुर में 24 दिसंबर से होगी। यह भर्ती पांच जनवरी तक चलेगी। इस रैली में वेस्ट यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के युवा शामिल होंगे। रैली सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इस दौरान स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। स्टेडियम को प्रैक्टिस के लिए दूसरी जगह व्यवस्था की जाएगी।सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने सहारनपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर भर्ती रैली को लेकर व्यवस्था पर चर्चा की। सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले की माने तो सहारनपुर मे होने वाली अग्निवीर भर्ती में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। दर दिन 1500 अभ्यर्थी रैली में शिरकत करेंगे। सहारनपुर की अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी ने भर्ती रैली के दौरान स्टेडियम में पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाइट, मोबाइल शौचालय और एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश संबंधित विभाग के अफसरों को को दिए। भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया कि रैली में पारदर्शिता रखने के लिए आर्मी इंटेलिजेंस के साथ लोकल इंटेलिजेंस भी संदिग्धों पर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती होने आने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेज लेकर आना होंगा। जैसे कक्षा 10वीं, 12वीं पास के साथ अन्य जो भी प्रमाण पत्र, ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर से अटैच आधार कार्ड, एडमिट कार्ड लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट कराकर लाना होगा। जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी सर्टिफिकेट है, वह भी मूल सर्टिफिकेट, जाति और निवास प्रमाण पत्र मूल मार्कशीट लेकर आएंगे। जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं क्लास प्राइवेट से पास किया है, वह स्कूल से अपना गैजेट नोटिफिकेशन लेकर आए।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now