मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 21 नवंबर का दिन
मिथुन राशि वालों के लिए कल यानी 21 नवंबर का दिन लाभदायक रहने वाला है। मिथुन राशि वालों के लिए कल चारों दिशाओं से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद बन रही है और खुद को साबित करने में कामयाब भी रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें उनको पिता और गुरुजनों का सहयोग मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य की शादी-विवाह में अगर कोई परेशानी आ रही थी तो वह किसी जानकार व्यक्ति की मदद से खत्म हो जाएगी, जल्द ही आंगन में शहनाइयां बजेंगी। व्यापार करने वालों को कल भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे लाभ प्राप्त करने के लिए एक मजबूत स्थिति में नजर आएंगे।। ससुराल पक्ष का साथ मिलने से कल घरेलू कार्यों को पूरा कर पाएंगे और सरकारी कामकाज के लिए भागदौड़ भी बच जाएगी। परिवार में सभी सदस्य आपके कार्यों से काफी प्रभावित होंगे और शाम के समय किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा।
मिथुन राशि वालों के लिए गुरु पुष्य योग का उपाय : गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें। साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम या विष्णु चालीसा का पाठ भी करें।
कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 21 नवंबर का दिन
चंद्रमा आपकी ही राशि के स्वामी हैं इसलिए कल यानी 21 नवंबर का दिन कर्क राशि वालों के लिए बेहद स्पेशल रहने वाला है। कर्क राशि वालों के व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा और आपके काम करने का तरीका पहले से बेहतर होता जाएगा। किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की मदद से कल आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है और किसी सरकारी योजना का लाभ भी मिल सकता है। व्यापार करने वालों को कल नेतृत्व कौशल दिखाने का मिलेगा और लाभ प्राप्ति के नए अवसर भी मिलेंगे। अगर आप कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं तो कल फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना बन रही है, जिससे सभी घरवाले काफी प्रसन्न नजर आएंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ आपके रिश्ते में कुछ अनबन थी, तो कल उसमें सुधार होगा। शाम के समय धार्मिक स्थल पर दान पुण्य के कार्य करने से मानसिक शांति मिलेगी।
कर्क राशि वालों के लिए गुरु पुष्य योग का उपाय : गुरु पुष्य योग में लाल गाय को गुड़ खिलाएं और इस दिन चांदी का एक चौकर खरीदकर घर लेकर आएं और फिर उसकी पूजन करें।
तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 21 नवंबर का दिन
तुला राशि वालों के लिए कल यानी 21 नवंबर का दिन विशेष फलदायी रहने वाला है। तुला राशि वाले कल पराक्रम व पुरुषार्थ में वृद्धि होगी और भगवान विष्णु की कृपा से मनोवांछित फल मिलने से मन प्रसन्न भी रहेगा। अगर बच्चों के लिए किसी काम में निवेश करने का मन बनाया है तो खुले दिल से ऐसा करें क्योंकि इससे आपको भविष्य में अत्यधिक लाभ मिल सकता है। गुरु पुष्य योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक दृष्टि से कल का दिन अच्छा रहेगा, आमदनी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और अपने साथ साथ परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे। खुद का बिजनस करने वाले कल नई योजनाओं पर काम करेंगे और प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर भी देंगे। समाज में आपके कार्यों से सभी काफी प्रभावित होंगे और मान सम्मान व प्रतिष्ठा में अच्छी वृद्धि होगी। परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगी और धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। शाम के समय जीवनसाथी के साथ शादी विवाह आदि शुभ कार्य में जा सकते हैं।
तुला राशि वालों के लिए गुरु पुष्य योग का उपाय : गुरु पुष्य योग में तुलसी का पत्ता या गुड़हल का फूल लें और उस पर कुमकुम या अक्षत छिड़ककर लाल कपड़े में लपेट लें। इसके बाद उसको धन के स्थान पर रख दें।
कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 21 नवंबर का दिन
कल यानी 21 नवंबर का दिन कुंभ राशि वालों के लिए उत्साहवर्धक रहने वाला है। कुंभ राशि वाले कल जो भी कार्य करेंगे, गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव से पूरे जोश और उत्साह से करेंगे और उसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। कल आप मन की कुछ बातें पिताजी से साझा कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और उनकी सलाह काम भी आएगी। कल आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा, इससे आप काफी प्रसन्न और संतुष्ट रहेंगे। अगर आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो इस दिशा में आपके प्रयास सफल होंगे और सैलरी में भी वृद्धि होने के आसार हैं। निवेश करने के लिए कल का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा और पैतृक संपत्ति मिलने के योग भी बन रहे हैं। परिवार में अगर कोई परेशानी चल रही है तो भगवान नारायण की कृपा से वह दूर हो जाएगी और घर के सभी सदस्यों की अच्छी उन्नति होगी। शाम के समय किसी करीबी से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
कुंभ राशि वालों के लिए गुरु पुष्य योग का उपाय : गुरु पुष्य योग में भगवान विष्णु की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करें और गुरु मंत्र का जप भी करें। साथ ही गरीबों व जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र, फल आदि चीजों का दान करें।
मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 21 नवंबर का दिन
मीन राशि वालों के लिए कल यानी 21 नवंबर का दिन सकारात्मक रहने वाला है। मीन राशि वालों को कल भगवान विष्णु की कृपा से अटके धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं और संतान की ओर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपके नाम रौशन होगा। विद्यार्थियों को पसंदीदा क्षेत्र में उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा और विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। अगर आप नया बिजनस स्टार्ट या गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो कल का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में कल कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम होने का योग बन रहा है, जिससे घर पर रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहेगा और सभी सदस्य काफी प्रसन्न रहेंगे। छात्रों को परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना होगा, तभी वे सफलता प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार की दिशा में काम कर रहे लोगों के लिए जो परेशानियां चल रही थीं, वे कल समाप्त हो जाएंगी और आय में वृद्धि के नए स्रोत बनेंगे। शाम को किसी रिश्तेदार के घर में जा सकते हैं।
मीन राशि वालों के लिए गुरु पुष्य योग का उपाय : गुरु पुष्य योग में भगवान विष्णु की मोर पंख समर्पित करें और शुभ योग में जमीन, वाहन, सोना चांदी चीजों को खरीदने से समृद्धि बनी रहती है।
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।
You may also like
Viagra Dosage: पहली बार कर रहे हैं अगर आप भी वियाग्रा का सेवन तो ध्यान रखें ये बातें! नहीं तो....
Uttar Pradesh: अपनी ही पत्नी का दोस्त से करवा दिया रेप, पति रात भर करता रहा ऐसा, अब...
ICC T20I Ranking: हार्दिक पांड्या बने नंबर एक ऑलराउंडर, दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद लगाई लंबी छलांग
Udaipur में बदमाशों ने बाइक सवार को रोककर की मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
Jodhpur आधा सत्र बीत गया, प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी नहीं