Top News
Next Story
NewsPoint

एयर इंडिया की फ्लाइट में ऑमलेट के अंदर मिला कॉकरोच, यात्री ने वीडियो पोस्ट कर सरकार से शिकायत की

Send Push
नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक पैसेंजर ने खाने को लेकर शिकायत की है। यात्री ने बताया कि उड़ान के दौरान उसे परोसे गए ऑमलेट में कॉकरोच मिला है। इसपर एयरलाइन ने सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में कैटरिंग सर्विस को सूचित कर दिया गया है। इस बारे में आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि यात्री नई दिल्ली से न्यूयॉर्क की यात्रा कर रहा था। पैसेंजर ने इससे जुड़ा वीडियो भी अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। खाने के अंदर मिला कॉकरोचसुयश सांवत नाम के पैसेंजर ने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है। सुयश ने बताया कि दिल्ली से न्यूयॉर्क तक की उड़ान में परोसे गए आमलेट में एक कॉकरोच मिला था। मेरे 2 साल के बच्चे ने मेरे साथ इसे आधा से ज्यादा खा लिया था, तभी यह कॉकरोच हमें दिखा। उसके बाद उन्हें फूड पॉयजनिंग की भी शिकायत हुई। सुयश अपने परिवार के साथ नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रहे थे। यात्री ने उड़ान के दौरान परोसे गए खाद्य पदार्थों का एक छोटा वीडियो और तस्वीरें भी साझा की। पोस्ट में एयर इंडिया, विमानन नियामक डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू को टैग किया है। एयर इंडिया ने क्या दी सफाई?एयर इंडिया ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि हमें यह पता चला है कि फ्लाइट के दौरान यात्री के खाने में कॉकरोच पाया गया था। हमने फूड कैटरिंग सर्विस प्रोवाइडर को इस मामले की सूचना दी है और आगे की जांच के लिए भी कहा है। इस तरह की घटना पर हम चिंता व्यक्त करते हैं। शिकायत होने पर तुरंत हरकत में आते हुए एयर इंडिया ने एक्स पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए आगे की जानकारी भी मांगी थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम भविष्य में इस तरह की घटनाओं की दोबारा होने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा, प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया प्रतिष्ठित कैटररों के साथ काम करता है, जो वैश्विक स्तर पर अग्रणी एयरलाइनों को आपूर्ति करते हैं और मेहमानों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कड़े एसओपी का भी पालन करते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now