नई दिल्ली: राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अपनी धमाकेदार ट्रिपल सेंचुरी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। खबर लिखे जाने तक लोमरोर 83 की स्ट्राइक रेट के साथ 300 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी पारी ने उत्तराखंड के खिलाफ राजस्थान का स्कोर 700 रन के करीब पहुंचा दिया है। तिहरे शतक का मिलेगा IPL में फायदामहिपाल लोमरोर ने अपनी पारी में शॉट्स की एक तगड़ी रेंज दिखाई, जो सटीकता और आक्रामकता का मिश्रण था। इसी महीने होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले महिपाल लोमरोर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 25 चौकों और 13 छक्कों से सजी अपनी पारी के साथ लोमरोर ने बता दिया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें रिटेन न करके अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। मिडिल ऑर्डर के दमदार बल्लेबाज महिपाल लोमरोर गेंदबाजी भी करते हैं। इस पारी के बाद कई फ्रैंचाइजी की नजर उन पर टिक गई होगी। बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी होगी। ये दूसरा मौका होगा, जब ऑक्शन भारत से बाहर हो रहा है। आईपीएल के स्कॉट्स और विश्लेषकों की निगाहों के साथ, लोमरोर को ऑक्शन में ऊंची कीमत मिलने की उम्मीद होगी। 24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था। U-19 वर्ल्ड कप से IPL तक का सफरमहिपाल लोमोर भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे, जो बांग्लादेश में 2016 में हुई थी। उन्हें आईपीएल के नौवें सीजन से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा था, इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स में चले गए। हालांकि, उन्हें आईपीएल 2019 और आईपीएल 2020 में केवल पांच मैच ही खेलना का मौका मिला था। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के लिए युवा खिलाड़ी को रिटेन किया था, लेकिन 2022 में हुई मेगा नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था।
You may also like
अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की बैठक
समाज कल्याण विभाग ने भिक्षावृत्ति और सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए बचाव अभियान चलाया
कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मप्र विधानसभा उपचुनावः विजयपुर में 77.76 प्रतिशत एवं बुधनी में हुआ 77.07 प्रतिशत मतदान
सारथी फाउंडेशन ने हल्द्वानी में मनाया धूमधाम से बाल दिवस