Top News
Next Story
NewsPoint

बैंक पर लॉकर का ताला बदलने का आरोप, महिला ने किया हंगामा, गाजियाबाद में धरने पर बैठे गांववाले

Send Push
गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थित मुरादनगर के ढिंढार गांव निवासी एक महिला ने बैंक प्रबंधन पर लॉकर बदलने का आरोप लगाकर हंगामा किया। महिला का कहना है कि पंजाब नैशनल बैंक ने लॉकर में छेड़छाड़ कर ताला बदल दिया। इसमें लाखों रुपये की सोने-चांदी की जूलरी रखी हुई थी, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। लॉकर क्यों बदला गया, उसमें जूलरी है या नहीं इसकी जानकारी के लिए परिवार ने बैंक के बाहर हंगामा भी किया। ग्रामीण और पीड़ित परिवार बैंक अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठ गए। वहीं, शाखा प्रबंधक का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिन बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति में ताला बदला गया था, उन्हें शाखा बुलाया गया है।ढिंढार गांव निवासी मुनेश का कस्बा रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक में लॉकर है, जिसका नंबर 338 है। इसमें 20 लाख रुपये से ज्यादा की जूलरी रखी हुई है। मुनेश का आरोप है कि उन्होंने 18 महीने पहले अपने बैंक के लॉकर का ताला खोला था, उस समय सभी आभूषण सुरक्षित थे। तीन दिन पहले लॉकर खोलने आईं तो बैंक के लॉकर के बाहर का ताला बदला हुआ मिला। जब इसकी जानकारी बैंक मैनेजर ओपी मीणा को दी गई तो बैंक मैनेजर ने बताया कि उन्होंने 21 सितंबर 2023 को एक प्रार्थना पत्र देकर लॉकर का ताला बदलवाया था, जबकि मुनेश का कहना है कि उन्होंने कभी ताला नहीं बदलवाया। किसी अज्ञात ने खाते में 7 हजार रुपये जमा कराए मुनेश का आरोप है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते में 7 हजार रुपये जमा कराए थे। उसके बाद लॉकर खोला गया और उसकी जानकारी उन्हें आज तक नहीं दी गई। जब बैंक अधिकारियों के पास उनके बेटे विशाल का मोबाइल फोन नंबर रजिस्टर्ड है तो उन्होंने ताला बदलवाने की सूचना क्यों नहीं दी और न हीं ताला बदलने वाले का आधार कार्ड लिया और विडियो रिकॉर्डिंग भी नहीं की गई। विशाल का कहना है कि उन्होंने सूचना बैंक के हेडक्वॉर्टर, कस्टमर केयर, जिलाधिकारी गाजियाबाद व थाना पुलिस को दी है। सूचना मिलने पर पुलिस भी शुक्रवार को बैंक पहुंची व जांच-पड़ताल की। उधर, बैंक के उच्चाधिकारी भी जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जब तक बैंक अधिकारी पूरी जानकारी नहीं देते, तब तक वे बैंक के सामने से नहीं हटेंगे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now