Top News
Next Story
NewsPoint

Gandhi Jayanti 2024 : राजस्थान के इकबाल की बापू को अनूठी श्रद्धांजलि, शक्कर के दाने से भी छोटा चश्मा और खड़ाऊ बनाई

Send Push
उदयपुर : देशभर में बुधवार यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है। अहिंसा के पुजारी को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। वही राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले इकबाल सक्का ने भी अपनी कला के जरिए बापू को अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की है। 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके उदयपुर के सूक्ष्म स्वर्ण कलाकार इकबाल सक्का ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विश्व के सबसे छोटे दो गांधी चश्मे, खड़ाऊ, नाव और चप्पू बनाए हैं। सक्का राजस्थान की तरफ से एक चश्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करेंगे। गांधी जयंती पर साबरमती को पार करने वाली नाव का मॉडल भी बनाया उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी और 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इकबाल सक्का ने शक्कर के दाने से भी छोटे दो चश्मे, खड़ाऊ और साबरमती नदी को पार करने वाली नाव का मॉडल और चप्पू बनाया है। इकबाल ने बताया कि गिनीज बुक में दर्ज नीदरलैंड की कंपनी की ओर से बनाया विश्व के सबसे बड़े चश्मे के विपरीत लाखों गुना छोटे दो चश्मों के साथ-साथ खड़ाऊ नाव व चप्पू बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सक्का इन कलाकृतियों को विश्व की सबसे छोटी कलाकृतियां होने का गिनीज बुक में दावा पेश करेंगे। बाकायदा डॉक्टर सक्का ने चश्मे में सफेद कांच की कटिंग करके लेंस भी बनाकर लगाए हैं। एक-एक मिलीमीटर साइज की शक्कर के दाने से भी छोटी कलाकृतियांअपनी कला के बल पर दुनिया भर में डंका बजा चुके इकबाल सक्का ने बापू की जयंती पर यह अनूठी कलाकृतियां बनाई हैं, जो सूक्ष्मदर्शी लेंस से ही देखे जा सकते हैं। डॉक्टर सक्का ने बताया कि चश्मा, खड़ाऊ, नाव व चप्पू को बनाने में 7 दिन का समय लगा है। मात्र एक-एक मिलीमीटर साइज की शक्कर के दाने से भी छोटी इन कलाकृतियों का वजन 0.010 मिलीग्राम है। मोदी को राजस्थान वासियों की तरफ से करेंगे भेंटडॉ. सक्का का कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पोरबंदर गुजरात में जो पुश्तैनी हवेली थी, उस हवेली को भारत सरकार ने संग्रहालय बना दिया है। उस संग्रहालय में डॉक्टर इकबाल विश्व का सबसे छोटा गांधी चश्मा, खड़ाऊ, नाव और चप्पू को भेंट करेंगे। सक्का ने इसके लिए महात्मा गांधी संग्रहालय पोरबंदर की कमेटी को पत्र लिखा है। सक्का दूसरा चश्मा स्वच्छ भारत अभियान की सफलता पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान वासियों की तरफ से भेंट करेंगे। इसके लिए इकबाल सक्का ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। ये कलाकृतियां डॉक्टर सक्का ने उदयपुर के पर्यटक स्थल दूध तलाई, मोती मगरी, सहेली की बड़ी, फतेह सागर पर पर्यटकों को लेंस की सहायता से दिखाया तो सब आश्चर्यचकित रह गए।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now