Top News
Next Story
NewsPoint

मध्य प्रदेश में वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायक का इंकलाब, जेल के बाहर कुर्ता फाड़कर पुलिस को दी चुनौती, बोले- 'मुझे गोली मारो'

Send Push
श्योपुर: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में माहौल गरमा गया है। यहां कांग्रेस के 15 नेताओं को आचार संहिता उल्लंघन के चलते गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी का बड़े कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया। जेल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। ये हंगामा घंटों तक चला।इस विरोध के बीच में श्योपुर से कांग्रेस विधायक ज्यादा उत्तेजित हो गए। उन्होंने विरोध करते हुए खुद का कुरता फाड़ लिया। वह लगातार चिल्लाते रहे कि मुझे गोली मारो, मुझे गोली मारो। हालांकि पुलिस पर उनके इस ड्रामे का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इस पर वह जेल में घुसने की कोशिश करने लगे। जेल के बाहर उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए। विजयपुर कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी ने लगाए आरोपविजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 4 से 5 पुलिस की गाड़ी आईं और उन्हें साथ लेकर चली गईं। हालांकि पुलिस का कहना है कि उम्मीदवारों को सुरक्षा की दृष्टि से कस्टडी में लिया गया है। क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार रावतजब भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत से इस बारे में बातचीत की गई तो उनका कहना था कि मुझे भी नजरबंद किया गया है, मैं किसे कहूं। चुनाव है, सरकारी प्रक्रिया है, शांतिपूर्ण मतदान होना चाहिए। तनाव को देखते हुए नजरबंद किए नेताबताया जा रहा है कि चुनाव में तनाव काफी है, जिसका असर क्षेत्र में दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों पर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि दोनों ही प्रत्याशियों को पुलिस की मौजूदगी में मतदान करवाकर नजरबंद कर दिया गया है। ताकि शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now