Top News
Next Story
NewsPoint

छठ पूजा के लिए तैयार यूपी पुलिस, डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का प्लान बताया, पढ़िए डिटेल स्टोरी

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगामी त्योहारों को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। दिवाली, जमघट और भैयादूज के सकुशल संपन्न होने के बाद छठ पर्व की तैयारियों में जुट गई है। रविवार शाम को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल घाट, हनुमान सेतु पुराना मंदिर पहुंचकर छठ पूजा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। साथ ही छठ घाटों की चाक-चौबंद व्यवस्था करने के आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। इसी क्रम में यूपी पुलिस के मुखिया (DGP) प्रशांत कुमार ने प्रदेश में छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं। डीजीपी ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए सादे कपड़े में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए भी कहा है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि छठ के अवसर पर घाट, तालाब, नदिया और जलाशयों पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे इकट्ठा होते हैं। एंटी रोमियो स्क्वायड भी सक्रियडीजीपी ने सभी की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन सभी जगहों पर लाइट, साफ-सफाई और गोताखोरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए सादे कपड़े में पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए कहा है। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड को भी सक्रिय करने के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान प्रमुख घाटों पर लोग पटाखे भी छुड़ाते हैं। सुरक्षा को देखते हुए अग्निशमन की व्यवस्था भी करा ली जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन और बस से आते-जाते हैं, इसको लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डीजीपी ने इस संबंध में पहले से ही कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। रेलवे स्टेशन और बस अड्डो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के लिए भी कह दिया है। डीजीपी ने कहा कि सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जाए, पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मी लगाने के लिए भी कहा है। सोशल मीडिया की होगी निगरानीडीजीपी ने स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने के साथ ही असमाजिक और अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। यूपी डीजीपी ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए खंडन करे। साथ ही आवश्यक कार्रवाई भी करें। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक चलने वाले छठ पूजा महापर्व पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि घाटों में गंदगी न हो, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था रहे, इसको लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए घाटों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now