Top News
Next Story
NewsPoint

काम का तनाव झेल रहे प्रफेशनल्स की मदद के लिए कांग्रेस चलाएगी कार्यक्रम, यंग प्रफेशनल एन्ना सेबेस्टियन की मौत से ली प्रेरणा

Send Push
नई दिल्ली: देश में युवा प्रफेशनल्स पर काम के बढ़ते बोझ और तनाव व उसके चलते होने वाली मौतों के मद्देनजर कांग्रेस ने अब देश युवा पेशेवरों के सामने आने वाली काम से जुड़ी समस्याओं और तनाव को सामने लाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। इसकी जानकारी कांग्रेस की शाखा प्रफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने मीडिया में दी। उन्होंने बताया कि कैसे एक युवा प्रफेशनल एन्ना सेबेस्टियन को काम के तनाव के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। जिसके बाद राहुल गांधी ने एन्ना के माता-पिता व परिवारीजनों से बात कर देश के युवा प्रफेशनल्स की मदद के लिए कुछ करने का आश्वासन दिया था। उसी के मद्देनजर प्रफेशनल कांग्रेस ने तय किया है कि देश में काम कर रहे प्रफेशनल्स की मदद के लिए उनकी समस्याओं को सामने लाने के लिए एक 'स्पीकअप- फॉर वर्कप्लेस वेलनेस' (कार्यस्थल की बेहतरी के लिए आवाज उठाओ) कार्यक्रम चलाया जाएग। यह कार्यक्रम एन्ना को समर्पित होगा। क्या है कांग्रेस के इस अभियान का मकसद?शनिवार को मीडिया के सामने इस कार्यक्रम की रूपरेखा व मकसद को रखते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि यह देश भर के सभी यंग प्रफेशनल्स व उसके परिवारीजनों के लिए एक बहु-चरणीय, बहु-पक्षीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में पहला अभियान एक स्पीक अप अभियान है, जहां हम हज़ारों-लाखों प्रफेशलन्स को वर्कप्लेस पर होने वाले तनाव के बारे में अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अनुभव साझा करने वाले लोगों की पहचान उजागर न होना भी इस कार्यक्रम का अहम पहलू है। इस मौके पर कांग्रेस की ओर से बाकायदा वह वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें चक्रवर्ती एन्ना के घर जाकर उसके पैरेंट्स की बात राहुल गांधी से कराते हैं। उन्होंने बताया कि उस कॉल में एन्ना के पैरेंट्स केवल एक ही बात चाहते थे कि देश में एन्ना जैसी परिस्थितियां दूसरे प्रफेशनल्स के लिए न हों। वे चाहते थे कि ऑफिस का तनाव और वर्कप्लेस पर वेलनेस के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाए, इसके खतरों के बारे में बात की जाए और हम एक राष्ट्र, एक समाज के रूप में उनका समाधान करने का कोशिश करें। कॉल के अंत राहुल गांधी ने एन्ना के पैरेंट्स को इस दिशा में कुछ ठोस दिए जाने का आश्वासन देते हैं। देश भर के प्रफेशनल्स ने शेयर किए अपने अनुभवचक्रवर्ती का कहना था कि राहुल गांधी की ओर से मिले निर्देश के बाद उन तक देश के अलग-अलग कोनों से तमाम प्रफेशनल्स ने निजी स्तर पर व सामूहिक रूप से प्रफेशनल्स तक अपने अनुभव व तनावों को साझा किया। उनका कहना था कि ‘www.profcongress.in/speakup’ पोर्टल पर जाकर लोग अपने अनुभव, सुझाव व विचार साझा कर सकते हैं। चक्रवर्ती ने इस कवायद की आगे की रूपरेखा समझाते हुए कहा कि एक बार जब हमारे पास लोगों के अनुभव व सुझाव आ जाएंगे तो हम इस मुद्दे पर एक्सपर्ट के एक ग्रुप के साथ मिलकर एक गाइडलाइन का मसौदा तैयार करेंगे। इस मसौदे पर देशभर में चर्चा व मंथन की प्रक्रिया होगी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष, मीडिया, सिविल सोसाइटी व इंडस्ट्री की मदद से इसे सरकार को पहुंचाएंगे। इस कवायद का मकसद एक ऐसा कानून व दिशानिर्देश तैयार करना है, जो वर्कप्लेस वेलनेस और उच्च उत्पादकता के बीच एक संतुलन बना सके।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now