Top News
Next Story
NewsPoint

Jharkhand Politics: निरंजन राय थामेंगे BJP का दामन! हिमंता बिस्वा सरमा ने कर दिया बड़ा खेल, विरोधियों को झटका

Send Push
गिरिडीह: राजनीति में संबंधों की परिभाषा कोई तय नहीं कर सकता है। सियासत में अवसर और मौका देखकर संबंध बदलते रहते हैं। झारखंड की राजनीति के चर्चित चेहरा और गिरिडीह के धनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी नेता उनके गांव पहुंच गए। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा निरंजन राय के गांव पपीलों पहुंचे। दोनों नेताओं ने वहां एक जमामो मंदिर में पूजा अर्चना की। निरंजन राय बीजेपी के पाले में!दोनों नेताओं ने मंदिर में दर्शन की बात कही। लेकिन जब निर्दलीय नेता निरंजन राय निशिकांत दुबे और हिमंता बिस्वा सरमा को छोड़ने के लिए हेलीपैड पर गए, तब निरंजन राय को दोनों ने अपने साथ हेलीकॉप्टर में बिठा लिया और उसके बाद वहां से निकल गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेता निरंजन राय को बीजेपी में शामिल कराने की फुलप्रूफ प्लानिंग बना चुके हैं। बस कुछ समय की देर है, निरंजन राय बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। शुभ सूचना का इंतजार वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि निरंजन राय को बाबूलाल मरांडी के पक्ष में करने की कवायद तेज हो गई है। दोनों नेता निरंजन राय के साथ लगातार बने हुए हैं। निशिकांत दुबे ने यहां तक कह दिया कि निरंजन राय बीजेपी के थे और बीजेपी में ही रहेंगे। वहीं सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई है। बहुत जल्द लोगों को शुभ सूचना मिलेगी। बीजेपी नेता तैयार ध्यान रहे कि बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे कुछ दिन पहले भी निरंजन राय से मुलाकात करने उनके घर गए थे। उसके बाद बात शायद पटरी पर नहीं आई थी। लेकिन इस बार मामला कुछ और है। हिमंता बिस्वा सरमा को विश्वास है कि शुभ सूचना मिलेगी। सियासी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं विरोधियों में निराशा का माहौल है। नाक की लड़ाई ध्यान रहे कि निरंजन राय की वजह से धनवार सीट पर बाबूलाल मरांडी की परेशानी बढ़ गई थी। निरंजन राय बाबूलाल मरांडी के करीबी माने जाते हैं। निरंजन राय के निर्दलीय पर्चा दाखिल कर देने की वजह से बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के यहां से चुनाव लड़ने के कारण धनवार सीट इन दिनों चर्चा में है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now