Top News
Next Story
NewsPoint

रांची: नामकुम अंचल कार्यालय में ताला तोड़कर सीओ ने लिया चार्ज, वीडियो वायरल हुआ वायरल तो DC ने दिए जांच के आदेश

Send Push
रांचीः रांची के नामकुम अंचल ऑफिस में ताला तोड़कर पदभार लेने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके जांच के आदेश जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दिए हैं। उपायुक्त ने रांची के सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार को मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। ताला तोड़ कर सीओ ने लिया प्रभार!उपायुक्त ने इस मामले में दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया में नामकुम अंचल में प्रभार लेने के लिए ताला तोड़कर सीओ की ओर से चार्ज लिए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो का एनबीटी ऑनलाइन पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सही मिला तो दोषी पदाधिकारी पर होगी कार्रवाईजानकारी के अनुसार 28 सितंबर को ताला तोड़ने की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि सीओ के तबादले के बाद 2.00 बजे का समय पदभार ग्रहण करने का दिया गया था। जिसको लेकर नए सीओ कार्यालय पहुंचे। लेकिन 2.30 बजे तक कार्यालय नहीं खुला। जिससे आहत होकर ताला तोड़कर नए सीओ ने चार्ज लिया। नामकुम अंचल में घटी घटना के वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। अगर यह वीडियो सही पाया जाएगा तो दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। 91 अंचल अधिकारियों का किया गया तबादला दरअसल, झारखंड सरकार ने शुक्रवार देर रात 91 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की थी। राम प्रवेश कुमार को नामकुम अंचल अधिकारी बनाया गया है। जबकि नामकुम सीओ प्रभात भूषण सिंह का ट्रांसफर देवघर हो गया है। ऐसे में रामप्रवेश कुमार पदभार लेने शनिवार को नामकुम ऑफिस पहुंचे और ताला नहीं खुले रहने की वजह से आनन -फानन में ईट से ताला तोड़कर पदभार लिया गया। उनके अनुसार पदभार के लिए 2.00 बजे का समय निर्धारित था। लेकिन 2.30 बजे तक ताला नहीं खुला। इस वजह से ताला तोड़कर पदभार ग्रहण किया गया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now