अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 20 नवंबर: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में अब सर्दियां शुरू हो गई हैं। रात के समय ठीकठाक ठंड पड़ रही है। प्रदेश कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11℃ के आसपास रिकार्ड किया गया है। मुजफ्फरनगर और गाजीपुर में 11.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वही, मेरठ और नजीबाबाद में 11.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश में अधिकतम तापमान भी 30℃ से नीचे आ गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है। फिलहाल प्रदेश में कोहरा देखने को मिल रहा है।20 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस अवधि में कही भी बारिश और बादल गरजने की चेतावनी नहीं जारी हुई है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 20 नवंबर को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और अम्बेडकर नगर में भी घना कोहरा होने की संभावना है। साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं। वहीं 21 नवंबर से 25 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने के साथ ही सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की बात कही गई है।
You may also like
20 नवम्बर और 21 नवम्बर को अचानक पूरे होंगे इन 2 राशियों के सपने
Bank ATM: पैसे निकालने के अलावा, ये काम भी कर सकता है ATM, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
Dholpur अवैध रुप से चंबल रेता परिवहन करते 2 ट्रैक्टर ट्राली जब्त
Chittorgarh वन विभाग गांव के मुक्तिधाम और खेतों तक जाने वाले रास्ते बंद कर रहा
Jhalawar आठ दिन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 665 यात्री