Wireless Bluetooth Speakers बेहद ही पोर्टेबल होते हैं जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। साथ ही इनकी साउंड क्वालिटी भी काफी शानदार है जिससे आपकी बेजान पार्टी में जान आ जाएगी। इन स्पीकर्स को आप आसानी से किसी भी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या अन्य ब्लूटूथ इनेबल्ड डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं जिसके लिए किसी तार की झंझट भी नहीं रहेगी। ये आउटडोर एक्टिविटी के लिए भी बेस्ट रहेंगे। Amazon Sale 2024 से आप अपने लिए 66% तक के फ्लैट डिस्काउंट पर ब्लूटूथ स्पीकर खरीद सकते हैं। ऑफर के बाद इसकी शुरुआती कीमत 999 रह गई है। इनका डिजाइन भी काफी पोर्टेबल है जिससे ये कहीं भी कैरी करने में बेस्ट रहेंगे और इनके साथ लंबी वारंटी भी उपलब्ध कराई जा रही है। Honeywell Newly Launched Trueno U400 30W 5.3 Bluetooth Speaker: (यहां से खरीदें - Get This)इसकी कीमत 10,999 रुपये है और इस पर 66% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद Honeywell Bluetooth Speaker की कीमत 3,699 रुपये हो गई है। इस स्पीकर में दो 78mm ड्राइवर्स और डीप बास रेडिएटर्स हैं, जो बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें 15 घंटे तक का प्ले टाइम मिलता है, जिससे आप लंबे समय तक म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। IPX6 रेटिंग के साथ यह स्पीकर पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी है, जिससे आप कॉल्स रिसीव कर सकते हैं। Tribit XSound Plus 2 30W 5.3 Bluetooth Wireless Speakers: (यहां से खरीदें - Get This) Tribit Wireless Speaker में 30 वॉट ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर है जो बेहद ही पावरफुल साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराता है। यह स्पीकर 24 घंटे की प्ले टाइम क्षमता के साथ आता है। यह स्पीकर बारिश या पानी से सुरक्षित रहता है जिससे इसे आउटडोर एक्टिविटीज पर साथ ले जाना आसान हो जाता है। इसके अलावा, 150 फीट की ब्लूटूथ रेंज और बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ, यह स्पीकर न केवल म्यूजिक के लिए, बल्कि कॉलिंग के लिए भी सही रहेगा। यह बेहद ही पोर्टेबल ऑडियो डिवाइस है। boAt Stone 352 Pro Bluetooth Speaker: (यहां से खरीदें - Get This)यह स्पीकर 1 साल की वारंटी के साथ आता है जिससे यह लंबे समय तक साथ निभाएगा। boAt Bluetooth Speaker की कीमत 4,990 रुपये है जिसे 64% डिस्काउंट के साथ 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्पीकर में आरजीबी एलईडी लाइट दी गई है जिससे म्यूजिक के साथ-साथ लाइट शो का भी मजा मिलेगा। इसमें टीडब्ल्यूएस फीचर है जिससे दो स्पीकर्स को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है और ड्यूल स्टीरियो साउंड का एक्सपीरियंस भी लिया जा सकता है। Audio Array AM-W46 Groove Wireless Bluetooth 5.3 Bookshelf Speaker: (यहां से खरीदें - Get This)यह एक प्रीमियम और स्टाइलिश स्पीकर है और यह आपको काफी पसंद आएगा। Audio Array Bluetooth Speaker में 30 वॉट पावर और 5400 एमएएच बैटरी दी गई है, जो आपको 24 घंटे तक म्यूजिक टाइम देने में सक्षम है। इस स्पीकर में डीएसपी चिप और 4 एक्यू मोड्स हैं, जो आपको म्यूजिक के साउंड को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करने का मौका देते हैं। इसकी सुपरियर बास क्वालिटी और शार्प साउंड इसे किसी भी जगह के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाते हैं। amazon basics B10 10W RMS Bluetooth Speaker: (यहां से खरीदें - Get This)इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार के चार्ज में 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। amazon basics Bluetooth Speaker में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ यह किसी भी डिवाइस से जल्दी और स्टेबल तरह से कनेक्ट हो जाता है। इस स्पीकर में आरजीबी लाइट्स भी हैं, जो म्यूजिक के साथ मिलकर एक शानदार लाइट शो का एक्सपीरियंस देती है। इसमें ऑक्स, यूएसबी और माइक्रोएसडी कार्ड जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मौजूद हैं। Disclaimer: इस आर्टिकल में दिए गये ऑफर्स, डिस्काउंट और प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी अमेजॉन से ली गई है और इसमें लेखक के व्यक्तिगत विचार शामिल नहीं है। आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट्स Amazon पर उपलब्ध हैं।
You may also like
भाजपा काे भारी जन समर्थन मिल रहा है : आशा नौटियाल
स्कूल रेडियो पॉडकास्ट से बाल मन में जगेंगे पर्यावरण संरक्षण के भाव, प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनेंगे बच्चे : राज्यपाल
'युवा' विमर्श 2024- इस वर्ष आंतरिक सुरक्षा, वैश्विक राजनीति, पर्यावरण होंगे विषय, डॉ. कृष्ण गोपाल का होगा संबोधन
चेन्नई में सरकारी डॉक्टर पर चाकू से हमला, आईएमए की हमलावर पर सख्त कदम उठाने की मांग
सीआईएसएफ की महिला बटालियन हवाई अड्डों, मेट्रो और वीआईपी को सुरक्षा प्रदान करेगी : अमित शाह