मुंबई: इस सप्ताह भी शेयर बाजार (Stock Market) में बिकवाल ही हावी दिख रहे हैं। तभी तो कल भी बाजार में भारी उठा-पटक दिखा और कारोबार की समाप्ति पर बाजार फ्लैट बंद हुए। आज फिर से बाजार में उठा-पटक चल रहा है। लेकिन यदि आप सीधे शेयर में निवेश करने के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, वह भी लंबे समय तक तो आपको यह अन्य संपत्तियों या बेंचमार्कों की तुलना में कई गुना फायदा दे सकता है। 22 साल में 10 लाख बना 7.26 करोड़ रुपयेउदाहरण के तौर पर देश के सबसे बड़े मल्टी एसेट अलोकेशन फंडों में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड को देखते हैं। इस फंड में 22 साल पहले जिन निवेशक ने 10 लाख रुपये का निवेश किया होगा, वह आज 7.26 करोड़ रुपये बन गया होगा। इसी अवधि में यही रकम इसके बेंचमार्क यानी निफ्टी 200 टीआरआई में केवल 3.36 करोड़ रुपये बन पाई है। आंकड़े बताते हैं कि 31 अक्तूबर, 2002 को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड में किया गया 10 लाख रुपये का निवेश इस साल 30 सितंबर तक सालाना 21.58 फीसदी चक्रवृद्धि की दर से रिटर्न दिया है। बेंचमार्क निफ्टी 200 टीआरआई में यही निवेश का रिटर्न केवल 17.39 फीसदी रहा है। एसआईपी से कितना रिटर्नइस फंड में जिस निवेशक ने महीने के 10 हजार रुपये के एसआईपी के जरिये निवेश किया होगा, वह 22 साल में 2.9 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान वास्तविक निवेश केवल 26.4 लाख रुपये रहा है। यानी सीएजीआर 18.37 फीसदी की दर से रिटर्न मिला है। स्कीम के बेंचमार्क में यही निवेश सालाना 14.68 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है। कितना है इसका एयूएमआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 59,495 करोड़ रुपये रहा है। यानी इंडस्ट्री में कुल मल्टी एसेट एलोकेशन के एयूएम का करीब 48 फीसदी हिस्सा इसी फंड हाउस के पास है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों ने इस स्कीम पर जमकर भरोसा किया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ निमेश शाह कहते हैं कि उनके फंड की धन सृजन की यात्रा विभिन्न एसेट क्लास में अनुशासित एसेट अलोकेशन की शक्ति का एक मजबूत प्रमाण है। इस दृष्टिकोण ने हमारे निवेशकों को लंबी अवधि में लाभकारी निवेश परिणामों से लाभान्वित किया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड में, हम एक समर्पित टीम की विशेषज्ञता पर भरोसा करते हैं जिसमें इक्विटी, डेट और कमोडिटी के फंड मैनेजर शामिल हैं। कहां किया जाता है निवेशआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड इक्विटी, डेट और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स/गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स/सिल्वर ईटीएफ यूनिट्स रीट और इनविट्स में निवेश करकता है। यह अपनी संपत्ति का कम से कम 10% तीन या अधिक एसेट क्लास में निवेश करता है। इस रणनीति को अपनाकर, निवेशक बाजार चक्रों में अधिक अनुकूल जोखिम-समायोजित रिटर्न प्राप्त कर सकता है।
You may also like
SA vs IND: अक्षर हो सकते हैं बाहर, पेस बॉलिंग में भी बदलाव की उम्मीद, तीसरे टी20 में कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
''अनुशासन में रहें वरना आगे भी काम नहीं बनने वाला'' देवली- उनियारा में सचिन पायलट की नरेश मीणा को नसीहत
PM-JAY: क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना? जानें किसे होगा फायदा
8th Pay Commission: सरकार का बड़ा फैसला, केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगी न्यूनतम 34569 सैलरी, सबसे कम पेंशन होगी 17280 रुपए !
Kasganj News: कासगंज में भीषण हादसा, मिट्टी के ढेर में दबकर चार की मौत; कई घायल