Top News
Next Story
NewsPoint

गहलोत 'राज' का एक और फैसला बदलने जा रही भजनलाल सरकार, भर्ती परीक्षाओं में फिर से शुल्क लेने की तैयारी

Send Push
जयपुर: राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की कुछ योजनाओं को बंद किया जा चुका है। कई योजनाओं के नाम बदल दिए गए हैं। यह सिलसिला अभी भी जारी है। भजनलाल सरकार पूर्ववर्ती सरकार का एक और फैसला बदलने की तैयारी में है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत देते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बार-बार शुल्क जमा कराने के सिस्टम को बंद कर दिया था। केवल एक समय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराने के बाद अभ्यर्थियों को अलग-अलग परीक्षाओं के लिए आवेदन करने पर शुल्क नहीं देना पड़ता था, लेकिन भाजपा की भजनलाल सरकार अब इस सिस्टम को बंद करने की तैयारी में है। बोर्ड के ट्वीट से सार्वजनिक हुई सरकार की तैयारीसरकार की इस मंशा का पता तब चला जब राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सचिव भागचंद बधाल ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि फार्म भरकर परीक्षा में नहीं बैठने से आमजन के पैसे और संसाधनों का अपव्यय होता है। इसलिए परीक्षा शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है। सचिव के इस ट्वीट के बाद बेरोजगारों ने इस फैसले का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर ही मुहिम छेड़ दी। विरोध बढ़ता देखकर सचिव ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। सचिव के ट्वीट से पता चल गया कि सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार का एक और फैसला बदल दिया है। बोर्ड ने सरकार को भेजा प्रस्तावइस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज का कहना है कि कई परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी कम रहती है, क्योंकि शुल्क नहीं लगने से अधिकतर युवा आवेदन तो कर देते हैं, लेकिन परीक्षा देने नहीं आते। ऐसे में हमने परीक्षा शुल्क लेने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। भर्ती परीक्षाओं में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी 200 रुपये की शुल्क लेने का निर्धारण किया गया है। हालांकि युवाओं से ये शुल्क वसूलने का आदेश फिलहाल नहीं आया है। पिछली कई भर्तियों में उपस्थिति रही बेहद कमराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कई परीक्षाओं में ऐसा देखा गया कि अभ्यर्थी आवेदन को कर देते हैं, लेकिन परीक्षा देने में रूची नहीं दिखाते। नीचे पढ़ें पिछली भर्ती परीक्षाओं में रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति भर्ती का नाम उपस्थित उपस्थिति प्रतिशतकनिष्ठ अनुदेशक भर्ती मैके. डीजल (कुल अभ्यर्थी 1108) 645 8.21%कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती आईटी लैब (कुल अभ्यर्थी 1655) 619 37.40%प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा (कुल पद 72073) 26029 36.11%स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा (कुल अभ्यर्थी 166884) 46880 28.09%सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कुल अभ्यर्थी 13290) 2004 15.07%सांख्यिकी अधिकारी भर्ती (कुल अभ्यर्थी 21167) 6162 29.11%पुरा लेखपाल (कुल अभ्यर्थी 1706) 191 11.19%सहायक पुरा लेखपाल (कुल अभ्यर्थी 1784) 153 8.57%शोध अध्येता (कुल अभ्यर्थी 944) 78 8.26%शोध अधिकारी (कुल अभ्यर्थी 1427) 85 5.95%रसायनज्ञ (कुल अभ्यर्थी 1180) 120 10.16%एईएन यांत्रिकी (कुल अभ्यर्थी 11780) 1530 12.98%कॉलेज शिक्षक (कुल अभ्यर्थी करीब 65 हजार) 25 हजार 38.46%
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now