Top News
Next Story
NewsPoint

बदायूं: सड़कों पर खूब चले लात-घूंसे और बेल्ट, कोचिंग से लौट रहे छात्र के साथ मारपीट, खूब मचा बवाल

Send Push
सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश केबदायूं में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरिया चौक के आसपास का बताया जा रहा है। यहां कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहे छात्र ने दूसरे छात्र की बेल्टों से पिटाई कर डाली। वहीं, पिटने वाला छात्र लगातार वीडियो में यह कहता सुना जा सकता कि क्या बात हुई? क्यों मारपीट कर रहे हो? वहीं, अन्य कुछ लोग और सड़क से गुजर रहे राहगीर भी विवाद की वजह पूछते दिख रहे है। हालांकि, मारपीट कर रहा छात्र किसी की एक नही सुन रहा है और बेल्ट से हमला कर रहा है। यह मामला अब गरमा गया है।सड़क पर छात्रों के इस तांडव का किसी ने वीडियो बना लिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सामने आया तो पीड़ित छात्र के परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। आरोप है कि बिना वजह आरोपी छात्र ने उनके बेटे को पीटा है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक छात्र दूसरे छात्र को बेल्ट से पीटता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया और पीड़ित पक्ष के छात्र द्वारा तहरीर दी गई। आगे पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now