Top News
Next Story
NewsPoint

अवनीश अवस्थी से अमिताभ ठाकुर ने मांगी माफी, 'एक्स' से पोस्ट भी हटाया, जानिए क्या है मामला

Send Push
लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी के बीच विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। आजाद अधिकार सेना के मुखिया अमिताभ ठाकुर ने अवनीश अवस्थी पर लगाए गए आरोपों को लेकरप उनसे माफी मांग ली है। साथ ही इस संबंध में की गई अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है।बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर नैनीताल में यूपी के एक बड़े अफसर की कोठी से 50 करोड़ कैश के चोरी होने का मामला सामने आया था। दावा किया जा रहा था कि भीमताल की इस कोठी के मालिक यूपी के एक पूर्व नौकरशाह हैं। यहां 50 करोड़ की नगदी की चोरी हुई थी। बाद में सोशल मीडिया पर इस केस में अवनीश अवस्थी का नाम सामने आने लगा। अमिताभ ठाकुर ने भी अवनीश अवस्थी का नाम लेकर उन पर आरोप लगाए थे। अवनीश अवस्थी ने खुद सामने आकर इस बात का खंडन किया था और अमिताभ ठाकुर तथा नूतन ठाकुर को कानूनी नोटिस भेजकर इस प्रकरण में उनका कोई संबंध न होने की बात कही थी।अवनीश अवस्थी ने कहा था कि इस पूरे विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उनके बारे में भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। अब अमिताभ ठाकुर ने भी केस में यूटर्न ले लिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'मैंने अवनीश अवस्थी IAS (R) के संबंध में सोशल मीडिया के समाचारों के आधार पर जांच की मांग की थी। उन्होंने इन खबरों को पूर्णतया निराधार और असत्य बताया है। अतः मैं पूर्व प्रेषित अपने एक्स पोस्ट को डिलीट कर उन्हें इससे हुई पीड़ा के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमाप्रार्थना करता हूँ।' imageहालांकि, उन्होंने मामले की सच्चाई जानने के लिए नैनीताल जाने का ऐलान भी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही बताया कि UP के एक पूर्व IAS की नैनीताल की कोठी से 50 करोड़ चोरी के कथित आरोपों में सामने आए नए तथ्य इसे और भी गंभीर बनाती हैं। इनकी सत्यता जानने के लिए अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर 30 सितंबर को भीमताल जाएंगे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now