इंदौर: शहर के लोग दिसंबर से मेट्रो में सफर कर सकेंगे। यह सफर गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक का होगा, जिसकी दूरी 5.9 किलोमीटर है। यह मार्ग प्रायरिटी कॉरिडोर का हिस्सा है। इस हिस्से में बन रहे पांच मेट्रो स्टेशन का काम अब पूरा होने की कगार पर है। इन स्टेशनों पर स्टेशन कंट्रोल रूम, सिग्नल सिस्टम, टिकट काउंटर और चार्जिंग रूम बनकर तैयार हो चुके हैं। अब इनको अंतिम रूप दिया जा रहा है। दिसंबर में प्रायरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होना है। मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने समय समय पर इन प्रायरिटी कॉरिडोर के स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। वे गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक 17 किलोमीटर के हिस्से में बन रहे 16 मेट्रो स्टेशनों का भी जायजा ले चुके हैं। अधिकारी कर रहे निगरानीअधिकारियों द्वारा भी हर स्टेशन की जांच परख सावधानी पूर्वक की जा रही है। ताकि संचालन शुरू होने के बाद लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। विजयनगर में बनेगा बड़ा स्टेशनसुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 से रेडिसन चौराहे तक बनने वाले मेट्रो स्टेशन के पास बनने वाले प्रवेश और निकासी द्वारों का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। वहीं अन्य मेट्रो स्टेशन के मुकाबले विजयनगर चौराहे पर बनने वाला स्टेशन बड़ा होगा। इस चौराहे से एबी रोड से गुजरने वालों के साथ ही आई बस में सफर करने वालों को भी मेट्रो की कनेक्टिविटी मिलेगी। इस वजह से विजय नगर के मेट्रो स्टेशन पर चार प्रवेश और निकासी द्वार बनाए जाएंगे। इनमें से एक प्रवेश और निकासी द्वार विजयनगर थाने की जमीन पर बनाने की योजना है।
You may also like
IND vs NZ, 3rd Test: पहली पारी में 235 पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, जडेजा ने 5 और सुंदर ने झटके 4 विकेट
झज्जर में दिवाली की रात छत से गिरकर युवक व करंट लगने से महिला की मौत
मुख्यमंत्री सुक्खू ने परिवार संग ओक ओवर में मनाई दिवाली
जमकर हुई आतिशबाजी से महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 270 से ऊपर दर्ज
दुखी मन के साथ Shreyas Iyer ने मनाई Diwali, ये तस्वीर दे रही हैं इस बात की गवाही