Top News
Next Story
NewsPoint

Shivpuri News: MP में मौसम बदलते ही बढ़े डेंगू-मलेरिया के मरीज, 123 केस आते ही अलर्ट हुआ शिवपुरी हेल्थ डिपार्टमेंट

Send Push
शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में डेंगू और मलेरिया के पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। इस समय 123 पॉजिटिव केस हो गए हैं। पॉजिटिव केसों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में डेंगू की रोकथाम को लेकर आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड भी खोल दिया गया है, जिसमें बीमार मरीजों को भर्ती किया गया है।शिवपुरी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि डेंगू और मलेरिया के बढ़ते पॉजिटिव केसों को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। लार्वा विनष्टीकरण के लिए लगातार दवा छिड़काव के अलावा लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। दो बच्चों की हो चुकी है मौतजिले में डेंगू के पॉजिटिव केस आने के अलावा पिछले दिनों दो बच्चों की भी डेंगू से मौत हो चुकी है। हालांकि शिवपुरी का स्वास्थ्य महकमा मौतों को लेकर बचाव की मुद्रा में है। जिन बच्चों की मौत हुई है उनके परिवारजनों का कहना है कि मृतक बच्चे डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें बामौरकलां का एक बच्चा और शिवपुरी शहर का एक बच्चा शामिल है। स्कूलों में सफाई पर दिया जा रहा ध्यानबच्चों में पॉजीटिव केस बढ़ने के बाद स्कूलों में दवा छिड़काव के अलावा साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की टीम स्कूलों में जाकर लार्वा विनिष्टीकरण सहित जन जागरूकता अभियान चला रही है। जिला अस्पताल में बनाया गया डेंगू वार्डसीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घरों के आसपास गंदगी ना होने दें। साफ सफाई रखें। ज्यादा दिनों तक पानी का भराव न होने दें। पानी की टंकी, टायर ट्यूब आदि में ज्यादा दिनों तक पानी में डेंगू का लार्वा पनपता है इसलिए सावधानी बरतें। डॉक्टर ने बताया कि अभी तक 123 केस डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में डेंगू के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद शिवपुरी जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड की स्थापना भी की गई है, जिससे पॉजिटिव कैसे आने वाले मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now