Top News
Next Story
NewsPoint

Khargone News: जलेबी...अब तुझे पटाखे कौन दिलाएगा, पति की खुदकुशी के बाद मां पूछ रही बेटी से द्रवित करने वाला सवाल

Send Push
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एनटीपीसी प्लांट परिसर में हाउसकीपिंग कर्मचारी ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वारतदात का पता चलते ही बदहवास हालत में पत्नी ने अस्पताल में पहुंची उसकी नव विवाहिता पुत्री जलेबी बाई से बड़ी मार्मिक बात कही। उसने कहा जलेबी, अब तुझे पटाखे कौन दिलाएगा? दरअसल, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी परिसर में एक हाउसकीपिंग कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेड़िया के थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के अनुसार सेल्दा डालची स्थित एनटीपीसी प्लांट परिसर में दिनेश चौहान (52 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली। उसने परिसर में स्थित एक वृक्ष पर अपने गमछे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड की वजह नहीं आई सामनेमृतक दिनेश के तीन पुत्र भी यहां काम करते थे। कल वह प्लांट परिसर में आया और उसने हाउसकीपिंग का काम न करते हुए उक्त कदम उठा लिया। उधर एनटीपीसी के इस प्लांट के जनरल मैनेजर शुभाशीष बोस ने बताया कि फिलहाल इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण सामने नहीं आया है। वह प्रतिदिन की तरह प्लांट में आया और उसने प्रवेश, सुरक्षा और अटेंडेंस संबंधी औपपचारिकताएं पूरी कर ली थी। इसके बाद वह दिखाई नहीं दिया था। वह एनटीपीसी का परमानेंट कर्मचारी नहीं था। पत्नी को लेकर तीन बेटों से अलग रह रहा थापुलिस सूत्रों के अनुसार उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दिनेश और उसकी पत्नी अपने तीन पुत्रों से अलग रहते थे। उसने कुछ दिन पहले ही अपनी पुत्री जलेबी बाई की शादी की थी। इसके लिए उसने किसी बैंक से कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने के लिए वह चिंतित रहता था। घटना के एक दिन पूर्व उसके बड़े पुत्र से इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि घटना का सही कारण फिलहाल सामने नहीं आ पाया है। उसने एनटीपीसी परिसर में महीने के पहले दिन पहुंचने के बाद फांसी क्यों लगाई फिलहाल इसका स्पष्ट कारण जांच के उपरांत ही पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करने के दौरान मृतक की पत्नी ने अपनी पुत्री जलेबी बाई से रोते रोते कहा कि अब उसे पटाखे कौन दिलाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now