Top News
Next Story
NewsPoint

आजमगढ़ में ये क्या हुआ, निर्माणाधीन मकान को क्यों तोड़ रहे दर्जनों लोग... घटना का आया वीडियो, जानिए मामला

Send Push
अमन गुप्ता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक निर्माणाधीन मकान को दर्जनों की संख्या में एकत्रित लोगों के तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक निर्माणाधीन मकान, जिसकी शटरिंग हुई दिख रही है, उसे तोड़ते हुए दर्जनों की संख्या में लोग दिखाई पड़ रहे हैं। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। निर्माणाधीन भवन को तोड़ने का मामला अहरौला थाने के धनंजय पांडेय गांव का बताया जा रहा है। पड़ताल में दो समुदायों के बीच का मामला निकल कर सामने आया है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 31 अक्तूबर को अहरौला पुलिस ने गांव के प्रधान पति सहित सात नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां दो वर्गों के बीच मामला चल रहा है। क्या है मामला?आजमगढ़ के धनंजय पांडेय गांव में सलीम अपने मकान का निर्माण कराया रहा है। वहीं, इस मामले में दूसरे वर्ग का आरोप है कि मकान को घूर गड्ढे और सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा है। इस मामले को लेकर महीनों से दोनों वर्ग आमने-सामने हैं। एक वर्ग की ओर से 2 दिन पहले डीएम के यहां पहुंचकर शिकायत की गई थी। मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया।पीड़ित सलीम का इस मामले में कहना है कि हम अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। एसडीएम के आदेश पर पैमाइश हो चुकी है। जन सूचना अधिकार के तहत जन सूचना भी हमने मांगी थी। इसमें हमारा निर्माणाधीन मकान घूर गड्ढे से दूर है। 29 अक्टूबर को एसडीएम की ओर से गठित टीम के पैमाइश के बाद छत डाला जा रहा था। पुलिस ने दर्ज किया केससलीम ने आरोप लगाया कि इस बीच दर्जनों लोग ने हमारे मकान में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने सलीम पुत्र अजीज की तहरीर पर 31 अक्टूबर को गंभीर धाराओं में प्रधान पति समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। इस मामले एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है एक वर्ग सलीम पुत्र अजीज की तहरीर और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर गांव के प्रधान पति सहित नौ नामजद और कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now