लंदन: ब्रिटेन के लंदन में भारतीय मूल की महिला हर्षिता की हत्या के मामले में नॉर्थम्प्टनशायर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 24 वर्षीय हर्षिता के पति की पुलिस को इस मामले में तलाश है। हर्षिता ब्रेला का शव पूर्वी लंदन में एक लावारिस कार की डिग्गी में पाया गया था। हर्षिता के साथ घरेलू हिंसा होने की बात सामने आई थी। इस संबंध में उसने कोर्ट में भी अर्जी दी थी। ऐसे में पुलिस उनके पति पंकज लांबा पर हत्या का शक जताते हुए उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश कर रही है।पुलिस को संदेह है कि मृतका का आरोपी पति इस महीने की शुरूआत में अपनी पत्नी हर्षिता ब्रेला की हत्या करने के बाद देश छोड़कर भाग गया है। नॉर्थम्पटनशायर पुलिस की ओर से रविवार को जारी एक बयान में मुख्य निरीक्षक पॉल कैश ने कहा कि इस मामले पर 60 से अधिक जासूस काम कर रहे है। पुलिस ने आरोपी पंकज लांबा की तस्वीर जारी कर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है। पुलिस ने कहा- जल्द सामने आएगी महिला की हत्या की वजहपॉल कैश ने कहा, 'अभी तक की जांच के बाद हमें लगता है कि हर्षिता की हत्या इस महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर में उसके पति पंकज लांबा ने की थी। इसके बाद उसने उसके शव को कार की डिक्की में रखकर लावारिस छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बीते हफ्ते गुरुवार को पूर्वी लंदन के इलफोर्ड इलाके में ब्रिसबेन रोड पर कार की डिक्की से पीड़िता का शव मिला था। इसके बाद शुक्रवार को लीसेस्टर रॉयल इन्फर्मरी में उसका पोस्टमार्टम किया गया। ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशन मेजर क्राइम यूनिट (ईएमएसओयू) के वरिष्ठ जांच अधिकारी डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर जॉनी कैंपबेल ने कहा कि ईएमएसओयू और नॉर्थम्पटनशायर पुलिस के जासूस महिला की मौत के कारण का पता लगाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।(एजेंसियों से इनपुट के साथ)
You may also like
Maharashtra Election: एमवीए और महायुति में दूसरा राउंड खत्म, 20 को होगा फाइनल, जानिए अभी तक कौन रहा भारी
Alwar स्मॉग में लिपटा शहर, रात को बढ़ी सर्दी
Bikaner एक साल पहले पाकिस्तान से आई थी हेरोईन, अब तक पांच जने गिरफ्तार
लंदन में मृत पाई गई हर्षिता के पति की तलाश में जुटी पुलिस, कार की डिक्की में मिली थी क्षत-विक्षत लाश
AUS vs PAK 3rd T20: पाकिस्तानी खिलाड़ी की डेब्यू मैच में हुई फजीहत, LIVE मैच में उतर गया पजामा; देखें VIDEO