Top News
Next Story
NewsPoint

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: माइक टायसन के लिए रिंग में वापसी नहीं रही यादगार, यूट्यूबर ने एकतरफा मुकाबले में दी मात

Send Push
डलास: यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने 58 साल के पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को हरा दिया। यह मुकाबला डलास काउबॉय के होम ग्राउंड पर हुआ। पॉल ने सर्वसम्मति से जीत हासिल की। मुकाबला उतना रोमांचक नहीं रहा, जितनी उम्मीद थी। मुकाबले से पहले दोनों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी। लेकिन, मुकाबले के बाद दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते दिखे। आखिरी घंटी बजने से पहले पॉल ने टायसन को झुककर सम्मान भी दिया। 20 साल बाद रिंग में उतरे टायसनजजों ने जेक पॉल को 80-72, 79-73 और 79-73 से विजेता घोषित किया। टायसन ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया और कुछ अच्छे पंच भी जड़े, लेकिन बाकी के समय वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। छोटे और कम राउंड होने के बावजूद, 58 साल के टायसन अपने 20 साल के करियर के पहले सैंक्शन्ड प्रोफेशनल फाइट में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। पॉल शुरुआत के बाद ज्यादा आक्रामक नजर आये, लेकिन उनके पंच उतने कारगर साबित नहीं हुए। दोनों के बीच उम्र का अंतर फाइट में साफ दिख रहा था। पहले जुलाई में होना था मुकाबलाटायसन ज्यादातर समय पीछे हटकर पॉल के आने का इंतजार करते रहे। कुछ मौकों पर उन्होंने पलटवार भी किया। टायसन के लिए यह 2005 के बाद पहला सैंक्शन्ड फाइट था। वहीं, पॉल ने चार साल पहले ही बॉक्सिंग शुरू की है। यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था, लेकिन टायसन के बीमार होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। टायसन को पेट में अल्सर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now