Top News
Next Story
NewsPoint

घर का मंदिर कैसा होना चाहिए, जानें घर के मंदिर से जुड़े 6 विशेष वास्तु नियम

Send Push
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। बदलते समय के साथ घर के मंदिर में भी कई बदलाव आ गए हैं। अब ज्यादातर लोग घर में लड़की का मंदिर रखना पसंद करते हैं। घर का मंदिर कैसा भी हो लेकिन मंदिर की ऊर्जा को बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इन वास्तु नियमों का पालन करने से देवी लक्ष्मी हमेशा आपके घर में विराजती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती। आइए, जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर से जुड़े नियम।
घर का मंदिर कैसा होना चाहिए image

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर जहां भी बनाएं, वहां पर स्वच्छता के पूरे नियमों का पालन किया जाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मंदिर हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में देवी-देवता रहते हैं इसलिए यह दिशा सबसे पवित्र मानी जाती है। इस दिशा में देवी-देवता निवास करते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार घर का मंदिर लकड़ी, पत्थर का बनवा सकते हैं या फिर घर की सीमेंट की अलमारी या घर के किसी कोने में भी आसन लगाकर मंदिर स्थापित कर सकते हैं।


घर के मंदिर को पूर्व या ईशान कोण दिशा में लगाएं image

वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस दिशा से सूर्य का उदय होता है यानी पूर्व दिशा को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिशा में मंदिर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा मंदिर को ईशान कोण दिशा यानी पूर्व-उत्तर दिशा में स्थापित करने से सकारात्मकता बनी रहती है। इस कारण से कोशिश करें कि मंदिर को पूर्व दिशा में ही स्थापित करें।


दीवार से सटाकर ना रखें मूर्तियां image

वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवार से सटाकर मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए। दीवार से सटाकर मूर्तियां रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हि इसलिए आपको भगवान की मूर्तियां दीवार से आगे सराकर रखनी चाहिए। पौराणिक मान्यता है कि पूजा-पाठ से जुड़े मंगल कार्य करते समय दीवार से पीठ टिकाकर भी नहीं बैठना चाहिए लेकिन अगर किसी को सेहत से जुड़ी परेशानी है, तो दिवार से टेक लगाकर बैठा जा सकता है।


घर के मंदिर में ऐसी दो मूर्तियां एक साथ न रखें image

पूजाघर में कुछ खास चीजें दो या उससे ज्यादा नहीं रखनी चाहिए। अपने पूजाघर में दो शिवलिंग, दो शालिग्राम, दो शंख, दो सूर्य-प्रतिमा, तीन गणेश, तीन देवी प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।


घर के मंदिर में न रखें सूखी फूल माला image

कई बार ऐसा होता है कि हम भगवान को फूल या फूलमाला अर्पित करते हैं और फूलमाला कुछ दिनों तक यूं ही मंदिर में या मूर्ति पर चढ़ी रह जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मंदिर में कभी भी सूखे हुए फूल या फूलमाला नहीं रखने चाहिए, इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है।


घर के मंदिर में आसन बिछाकर ही रखें मूर्तियां image

घर के मंदिर से जुड़ी एक और खास बात का ध्यान रखना चाहिए। मूर्तियां स्थापित करने से पहले मंदिर में आसन यानी एक स्वच्छ कपड़ा जरूर बिछाएं। इसके ऊपर ही मूर्तियों को स्थापित करें। आप अगर घर की अलमारी में भी मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं, तो भी उसमें सबसे पहले आसन जरूर स्थापित करें।


पूजा घर के पास इस तरह से न लगाएं बेड image

आधुनिक समय में जगह की कमी के चलते पूजा घर कमरे में ही स्थापित किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप उसी कमरे में सोते हैं, जहां पर आपने घर का मंदिर स्थापित किया है, तो इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आपका बेड ऐसी दिशा में न लगा हो कि आपके पैर मंदिर की दिशा की तरफ आते हो। बेड को मंदिर से कुछ दूरी पर ही रखें।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now