Top News
Next Story
NewsPoint

Jabalpur: व्हाट्सएप कॉल पर रिश्वत की मांग... शिकायत मिलते ही बड़ी सरकारी कंपनी के अफसर के घर में घुसी CBI

Send Push
जबलपुर: सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप पर यंत्र इंडिया लिमिटेड के कार्य प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही इस मामले में तलाशी ली है। इसके बाद यंत्र इंडिया लिमिटेड में हड़कंप मच गया है। सीबीआई ने यंत्र इंडिया लिमिटेड ने जबलपुर के कार्य प्रबंधक के खिलाफ 25 सितंबर 2024 को मामला दर्ज किया है। वर्क सर्टिफिकेट के बदले मांगी रिश्वतआरोपी कार्य प्रबंधक ने वर्क सर्टिफिकेट पर साइन करने के लिए शिकायतकर्ता के बेटे से 18 मई 2023 को एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। यह मामला, यंत्र इंडिया लिमिटेड, नागपुर के सतर्कता निदेशक के संचार के आधार पर दर्ज किया गया है। निजी कंपनी के संचालक ने की शिकायतसीबीआई ने बताया कि जबलपुर स्थित एक निजी सेवा एजेंसी के मालिक द्वारा ग्रे आयरन फाउंड्री, जबलपुर के कार्य प्रबंधक के विरुद्ध कथित रिश्वत की मांग के संबंध में शिकायत की थी। कंपनी को मिला था ठेकाकथित तौर पर उस कंपनी मालिक को ग्रे आयरन फाउंड्री, जबलपुर को 12 फायरमैन और 06 फायर इंजन ड्राइवर प्रदान करने का ठेका दिया गया था। इसी के बिल भुगतान के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी। नागपुर स्थित मुख्यालय में की शिकातफरियादी ने यंत्र इंडिया लिमिटेड हेड क्वार्टर, ऑर्डनेंस फैक्ट्री अंबाझरी, वाडी, नागपुर को संबोधित 12 अगस्त 2023 के पत्र के माध्यम से शिकायत की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्हें जून 2023 के महीने हेतु डब्ल्यूसीसी नहीं मिला। आगे, उन्होंने कथित तौर पर अप्रैल, मई और जून 2023 के लिए 16 लाख रुपए के बिल जमा किए। जानबूझकर बिल पास नहीं कियाआरोप है कि आरोपी कार्य प्रबंधक जानबूझकर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा था। साथ ही पैसे की मांग करने लगा। यंत्र इंडिया लिमिटेड के आरोपी कार्य प्रबंधक ने शिकायतकर्ता के बेटे से व्हाट्सएप कॉल पर रिश्वत की मांग की। इसका फरियादी ने वीडियो भी रेकॉर्ड किया। घर और ऑफिस में दबिश दीशिकायत दर्ज होने के बाद सीबीआई ने गुरुवार को जबलपुर में आरोपी के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली है, जिसमें अब तक विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही इस मामले में जांच जारी है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now