मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा की कॉपियों की जांच के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में पास होने के लिए अजीबोगरीब बहाने लिखे हैं। कुछ छात्रों ने तो घर में किसी के बीमार होने का हवाला देकर पास करने की गुहार भी लगाई है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरपुर में कुछ परीक्षकों ने बताया कि कई छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ नहीं लिखा है और पास होने के लिए अलग-अलग बहाने बनाए हैं। एक छात्रां ने तो अपनी कॉपी में लिखा है कि ‘सर! ससुराल में पढ़ाई नहीं हो सकी, प्लीज पास कर दीजिये।’ वहीं, कुछ छात्रों ने लिखा है कि ‘सर, पास कर दीजिएगा तो बहुत उपकार होगा।’ बीमारी की वजह से पास करने का आग्रहएक छात्र ने अपनी कॉपी में लिखा है कि उसके घर में परिवार के सदस्य वायरल बुखार से पीड़ित थे और उनकी देखभाल करते-करते वह खुद भी बीमार हो गया। उसे 20 दिन तक बुखार रहा, जिस कारण वह परीक्षा की तैयारी नहीं कर सका। वहीं एक छात्र ने अपनी कॉपी में शिक्षक से गुहार लगाते हुए लिखा है कि ‘अगर उसे शिक्षक पास करा देते हैं तो जीवन पर वह उनकी पूजा करेगा।’ शादी और घर के कामों के कारण पढ़ाई नहीं हो पाईपरीक्षकों ने बताया कि सिर्फ़ सेमेस्टर-2 की कॉपियों में ही नहीं, बल्कि पार्ट थ्री की कॉपियों में भी छात्र-छात्राओं ने पास होने के लिए इस तरह की बातें लिखी हैं। छात्राओं ने अपनी कॉपियों में शादी के कारण पढ़ाई न कर पाने और घर के कामों के कारण पढ़ाई छूटने की बात लिखी है। फेल होने पर घर वाले खर्चा देना कर देंगे बंदकुछ छात्रों ने तो यहां तक लिख दिया कि अगर वे परीक्षा में पास नहीं हुए तो उनके घरवाले उन्हें खर्चा देना बंद कर देंगे। हालांकि, परीक्षकों ने यह भी बताया कि कई छात्रों की कॉपियां काफ़ी बेहतर हैं और उन्हें अच्छे अंक भी मिलेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार, रिजल्ट तैयार हो गया है और इसी महीने जारी होने की उम्मीद है।
You may also like
Apple Now Offering iPhone 16 Series Repair Parts to Consumers in the US and Europe
Oppo Find N5 Expected to Launch in 2025: Key Specs and Features Leaked
Bikaner सरकार ने यूआईटी से मांगा मास्टर प्लान, बनेंगे नए स्कूल
Gujarati Bhabhi Sexy Video: 2. मदहोश करने वाला सेक्सी वीडियो, भाभी की टॉवल लुक में रोमांच
Udaipur गाय के सामने आने से कार अनियंत्रित, 2 की मौत