मुजफ्फरपुर: 'मुझे नाटक में शामिल होना था। जिसमें मुझे ब्लाउज पहनना था। मैंने रेडीमेड दुकान से ब्लाउज खरीदा। उसकी फिटिंग के लिए मोहल्ले के दर्जी के पास पहुंची। इस दौरान उसने एक घंटे तक मेरी माप ली। जब मैंने इसका विरोध किया, तो वो जबरदस्ती करने लगा। उसने कपड़े के अंदर हाथ घुसाकर मेरे शरीर को टटोल कर नाप लेने की कोशिश की। उसके बाद मैंने उसे धक्का दे दिया। घर पहुंचकर परिजनों को सारी बात बताई।' उपरोक्त बातें एक छात्रा ने बताई। जिसने बयान के रूप में यही बात पुलिस को भी बताई है। छेड़खानी का मामला जी हां, घटना मुजफ्फरपुर की है। कहते हैं कि समाज में कुछ ऐसे व्यवसाय हैं, जो भरोसे की बदलौत चलते हैं। उसी व्यवसाय में शामिल होता है, दर्जी का काम। टेलर पर लोग काफी भरोसा करते हैं। टेलर महिलाओं के साथ किसी के भी शरीर की माप लेते हैं। उसके हिसाब से कपड़ा बनाते हैं। इसी क्रम में एक छात्रा मुजफ्फरपुर के एक टेलर के पास पहुंची थी। छात्रा का अनुभव काफी बुरा रहा। टेलर ने उसके साथ बैड टच वाली हरकत कर दी। छात्रा ने ये बात अपने परिजनों को बताई। उसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने शुरू की जांच छात्रा के बयान के मुताबिक कपड़े का नाप लेने के दौरान दर्जी ये भूल गया कि उसके सामने एक छात्रा खड़ी है। किसी की बहन और बेटी है। उसने उसके साथ जबरन माप लेने के नाम पर एक घंटे तक छेड़खानी की। कपड़े के अंदर और इधर- उधर हाथ घुसाता रहा। बाद में छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने गुदरी मोहल्ले से टेलर आरोपी मोहम्मद सगीर को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले को लेकर नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि मामले में आरोपी टेलर सगीर को हिरासत में ले लिया गया है। आवेदन की जांच कर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
You may also like
IND vs SA: सेंचुरियन में खेला जाएगा तीसरा मैच, जानिए पिच किसे देगी सपोर्ट?
गोंदिया में राहुल गांधी बोले, 'नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है', दूसरी साइड ने नफरत का ठेका ले रखा
नोएडा : गांजा तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद
भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सितंबर में 3.1 प्रतिशत बढ़ा
जेम्स एंडरसन ने 2025/26 एशेज में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर को अहम हथियार बताया