गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों और जिला जज के बीच हुए विवाद के मामले में 4 नवंबर को प्रदेशभर के वकील हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल का प्रस्ताव बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने सभी जिलों को भेज दिया है। इतना ही नहीं, बार काउंसिल के पदाधिकारी भी मामले की जांच के लिए गाजियाबाद आएंगे। यह जानकारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने दी। शर्मा ने बताया कि विवाद को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।एक मामले के आरोपियों की जमानत पर सुनवाई के मामले को लेकर 29 अक्टूबर को जिला जज और आरोपियों के अधिवक्ता नाहर सिंह यादव के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जिला जज ने हालत बिगड़ता देख पुलिस बुला ली। पुलिस ने जिला जज के कोर्ट में मौजूद वकीलों को बाहर जाने के लिए कहा, मगर वकीलों ने बात नहीं सुनी। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज को लेकर वकील आक्रोशित हो गए। विवाद को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने 4 नवंबर को पूरे प्रदेश में हड़ताल का प्रस्ताव पारित किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि 4 नवंबर को गाजियाबाद के वकील हड़ताल पर रहेंगे और आगे आंदोलन को चलाने की रणनीति तैयार की जाएगी।29 अक्टूबर को एक सुनवाई के दौरान वकील और जज में बहस के बाद बवाल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठियां चलाई थीं। इससे गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया था। सूचना पर भारी फोर्स गाजियाबाद कोर्ट पहुंच गई थी। अब मामला बढ़ता जा रहा है। वकीलों ने हड़ताल का ऐलान किया। यह हड़ताल लंबी चल सकती है।
You may also like
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर दो वाहन भिड़े, CNG किट फटने से कार- ट्रक में भीषण आग, चार झुलसे
छठ पूजा पर 12 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान : कैट
भारत तभी उन्नत राष्ट्र बनेगा जब हम वंचित वर्गों को साथ लेकर चलेंगेः रामदत्त
कल से छठ पूजा की शुरुआत, पीपा पुल नहीं जुड़ने से लोगों का छलका दर्द
डिजिटल महाकुंभ : पहली बार गूगल नेविगेशन का इस्तेमाल