Top News
Next Story
NewsPoint

बदायूं में बच्चों से भरी स्कूल बस नाले में गिरी, ड्राइवर की लापरवाही से मुश्किल में पड़ी छात्रों की जान

Send Push
सुनील मिश्रा बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां उघैती थाना क्षेत्र कस्बे के रघुनाथपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कूली बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। बस नाले में गिरते ही बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बच्चों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि चालक की घोर लापरवाही के चलते बस में सवार स्कूली बच्चों का जीवन संकट में आ गया। हादसे में वे बाल-बाल बच गए। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यह स्कूली बस एस.आर.कान्वेंट स्कूल की बताई जा रही है। बताते हैं कि पहले भी एस.आर.कान्वेंट स्कूल की एक बस हादसे की चपेट में आ चुकी है। बाबजूद भी स्कूल प्रशासन हादसों से सबक लेता नजर नही आ रहा है। मामले की सूचना मिलते थाना उघैती पुलिस मौके पर पहुंची है और हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नहीं पहुंचा स्कूल प्रशासनहादसे की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई नही पहुंचा जिससे मौजूद लोग आक्रोशित नजर आए। और जमकर हंगामा किया कि हादसे के बाद स्कूल की तरफ से कोई भी हादसे का हाल जानने मौके पर नही आया।हालांकि मौजूद लोगों ने नाले में फंसी स्कूली बस को निकलवा कर बच्चों को साकुशल भिजवाया दिया और राहत की सांस ली।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now