हेमा मालिनी बीटाउन की सबसे एलिगेंटली ड्रेस्ड अदाकाराओं में से एक मानी जाती हैं। चाहे संसद हो, कोई रैली या फिर कोई रेड कार्पेट इवेंट, सब जगह ये दिग्गज अदाकारा एक से बढ़कर एक साड़ी पहनकर फैशन गोल्स दे डालती है। हालांकि, इस बार भाई दूज के मौके पर उन्हें ऐसे अवतार में देखा गया, जिसकी फैन्स तक ने कभी उम्मीद नहीं की होगी। साड़ी छोड़ पहना पजामा और टॉपसोशल मीडिया पर शेयर्ड पिक्स में हेमा अपने भाई कन्नन के साथ स्वीट मोमेंट शेयर करती देखी जा सकती हैं। पूजा की थाल पकड़ी सीनियर एक्ट्रेस ने पेस्टल पिंक कलर का पजामा पहना हुआ था। इसकी डिजाइन स्ट्रेट कट और रिलैक्स्ड फिट थी।पजामा के ऊपर हेमा ने वाइट कलर का टॉप पहना था, जिसमें फुल स्लीव्स और शॉर्ट वी-कट नेकलाइन दी गई थी। इसका ओवरऑल लुक कुर्ते जैसा लग रहा था। मिनिमल रखी जूलरीहेमा मालिनी के पास एक से बढ़कर एक सोने से बने व किमती पत्थरों से सजे गहने हैं। बावजूद इसके उन्होंने भाई दूज पर अपने लुक में न के बराबर जूलरी ऐड की। अदाकारा ने कान में सोने के बेस पर बने पर्ल ड्रॉप ईयररिंग्स पहने थे, जिसमें छोटे हीरे भी लगे थे।उनके हाथ में जेमस्टोन जड़ी अंगूठी थी, तो वहीं उनकी कलाइयों पर लाल चूड़ियां और ट्रेंडी लुकिंग बीड्स वाला ब्रेसलेट देखा जा सकता था। मेकअप हेयर से भी कोई एस्पेरिमेंट नहींहेमा मालिनी ने अपने बालों और मेकअप तक से कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया था, बल्कि इस मामले में भी उनकी अप्रोच बिल्कुल मिनिमलिस्ट वाली रही। अदाकारा ने अपने बालों को सिंपल पोनी में बांधा हुआ था। फेस पर उन्होंने नो-मेकअप लुक रखते हुए काजल और लाइट शेड की लिप्स्टिक लगाई थी। वहीं उनके माथे पर लाल और सफेद बिंदी देखी जा सकती थी। बगल में खड़ी हेमा की भाभी लगी सुंदरभाई दूज के मौके पर हेमा ने जो पिक्स शेयर की हैं, उनमें से एक में उनकी भाभी प्रभा को भी देखा जा सकता है। अदाकारा की सिस्टर इन लॉ ने ब्राउन कलर का प्रिंटिड कुर्ता सेट पहना हुआ था। उन्होंने कान में गोल्ड मेड टॉप्स पहने थे और गले में मोटी सोने की चेन थी।काजल और ब्राउन लिप्स्टिक लगाई प्रभा के चेहरे का ग्लो हेमा को भी टक्कर देने वाला था। फोटो से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अदाकारा की भाभी की उम्र भी कोई कम नहीं है, बावजूद इसके उनका जो ग्रेस और ब्यूटी कैमरे में कैद हुई, वो गोल्स देने वाली रही।
You may also like
डाला छठ पर सात नवम्बर को काशी में सार्वजनिक अवकाश, घरों में पारम्परिक गीतों की सुगंध
शारदा सिंहा के निधन पर जेपी नड्डा ने जताया शोक
मप्रः सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट-11 ने किया लगातार 100 दिन से ज्यादा विद्युत उत्पादन
मालेगांव विस्फोट मामला: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी
शारदा सिन्हा: जैसा हमने देखा और जाना, वो एक ही थीं, उनके समान कोई दूसरा नहीं होगा