Top News
Next Story
NewsPoint

ENERG ने GAT के साथ मिलकर लॉन्च किए हाई परफॉर्मेंस ऑटोमोटिव एडीटिव्स, कार के इंजन का रख सकेंगे खास खयाल

Send Push
भारत की पॉपुलर लुब्रिकेंट कंपनी एनरजी (ENERG) ने जर्मनी की पॉपुलर कंपनी GAT, यानी जर्मन ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी के साथ समझदारी में भारतीय बाजार में काफी सारे हाई परफॉर्मेंस एडीटिव्स पेश किए हैं, जो कि कार के इंजन और बॉडी का खास खयाल रखते हैं। जीएटी एक्स एनरजी प्रोडक्ट रेंज में फ्यूल सिस्टम क्लीनर, इंजन केयर, कार केयर, बॉडी केयर और कार डिटेलिंग प्रोडक्ट प्रमुख हैं। कई खास प्रोडक्टएनरजी लुब्रिकैंट्स ने जीएटी के साथ पार्टनरशिप में जो नए प्रोडक्ट अनवील किए हैं, उनमें जीएटी एनरजी जी1 इंजन फ्लश, जीएटी एनरजी जी1 इंजन ऑयल बूस्टर, जीएटी एनरजी जी1 डीजल इंजन क्लीनर और जीएटी एनरजी जी1 ऑक्टेन बूस्टर प्रमुख हैं। इनके साथ ही एक बेहद खास प्रोडक्ट ENERG G1 Xtreme PLUS 5W30 API SP- ACEA C3 है, जो कि पूरी तरह सिंथेटिक इंजन ऑयल है। यह हाई-परफॉर्मेंस लुब्रिकैंट इंजन के परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए बनाया गया है और इसे मर्सिडीज-बेंज से वैश्विक मंजूरी मिली है, जिससे यह एमबी 229.51 और एमबी 229.52 सर्टिफिकेशन वाला पहला इंडियन ब्रैंड बन गया है। क्वॉलिटी और इनोवेशन का कॉम्बो: नवकरण सिंह सेठीएनरजी लुब्रिकैंट्स के फाउंडर नवकरण सिंह सेठी का कहना है कि जीएटी और एनरजी की पार्टनरशिप इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट के लिए बड़ा कदम है। जर्मन इंजीनियरिंग को भारतीय उपभोक्ता की जरूरतों की गहरी समझ के साथ जोड़कर हम भारत में बेजोड़ क्वॉलिटी और इनोवेशन की पेशकश कर रहे हैं। वहीं, जीएटी की सीईओ डॉ. गैबी अर्बर और जीएटी में अकाउंट मैनेजर जूलियन एसफेल्ड ने एनरजी के साथ पार्टनरशिप पर खुशी जताते हुए कहा कि भारतीय बाजार हमारे लिए काफी अहम है। image ‘कम उत्सर्जन और बेहतर एफिसिएंसी’एनरजी लुब्रिकैंट्स के साथ जीएटी की भागीदारी को लेकर जूलियन एसफेल्ड ने कहा कि एनरजी के साथ यह सफर भारत में जीएटी एनरजी के को-ब्रैंडेड उत्पादों के लॉन्च के साथ एक सपने के सच होने जैसा है। एनरजी के साथ एक मजबूत तालमेल है और हमारा मानना है कि हमारे उत्पाद भारत के सस्टेनेनिबिलिटी लक्ष्यों में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं, साथ ही उत्सर्जन को कम करने और ईंधन एफिसिएंसी सुधारने में मदद कर सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now