'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के नए एपिसोड में अब नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के साथ जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी जिया नजर आएंगी। शो में ये बिजनेस टायकून अपनी निजी जिंदगी के मजेदार खुलासे करते नजर आएंगे। इसकी झलक मेकर्स प्रोमो में भी दिखा चुके हैं। इंफोसिस की नींव रखने वाले नारायण मूर्ति ने एक किस्सा वह सुनाया, जब वह अपनी और पत्नी सुधा मूर्ति की वेडिंग एनिवर्सरी भूल गए। इस गलती पर कपल की बेटी ने कैसे रिएक्ट किया था, यह भी उन्होंने बताया।Narayan Murthy ने कपिल शर्मा से कहा, 'एक दिन मैं सुबह उठा तो सुधा ने मुझसे कहा- आज कुछ खास है क्या? और मैंने कहा नहीं...कुछ नहीं? फिर मैंने ऑफिस जाने का फैसला किया और जैसे ही मैं कार में बैठ रहा था, उन्होंने मुझसे पूछा कि आज कुछ खास सोचा है? मैंने कहा कि नहीं तो, वही एक जैसा दिन तो है।' यहां देखिए The Great Indian Kapil Show 2 में सुधा मूर्ति-नारायण मूर्ति बेटी ने कहा- फ्लाइट कैंसल करके वापस आओ, मां को विश करोउन्होंने आगे बताया, 'फिर उस शाम मुझे मुंबई आना था और मैं कार में था तभी मेरी बेटी का फोन आया। वह उस समय अमेरिका में थीं और स्टैनफोर्ड में पढ़ाई कर रही थीं। वह मुझसे, आप क्या कर रहे हो?? मैंने उससे कहा कि मैं मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहा हूं। उसने कहा, 'अभी फ्लाइट कैंसल करो और कुल सुबह 6 बजे की फ्लाइट लेकर बेंगलुरु वापस आ जाओ। मेरी मां और अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दो।' सुधा मूर्ति बोलीं- बुरा लगा था, मैं भी इंसान हूंफिर सुधा मूर्ति ने बताया कि यह उनकी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी थी। वह बोलीं, 'ये हर साल तो आती नहीं है। इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें कुछ हिंट देती हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 5-10 मिनट के लिए मुझे बुरा लगा था। आखिर मैं भी एक इंसान हूं। लेकिन मेरी बेटी बहुत नाराज थी। उसने कहा कि अमेरिका में ये कभी नहीं होता। तो मैंने कहा कि इंडिया में ये होता है। आखिर किसे ये चीजें याद रहती हैं।'
You may also like
लाभ पंचम 2024 पूजा: क्यों मनाई जाती है लाभ पंचमी? जानिए इसका महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
'पोंटिंग का इंडियन क्रिकेट से क्या लेना-देना है', रिकी पोंटिंग पर भड़के कोच गौतम गंभीर
एनसीआर में राहत की सांस ले रहे हैं लोग, नोएडा और गाजियाबाद में कम है एक्यूआई
'चकाचक' गर्ल सारा अली खान ने दिया 'कूल' होने का नया मंत्रा!
राजस्थान की 7 सीटों के लिए आज खत्म होगा चुनाव प्रचार! 13 नवंबर को होगी वोटिंग