अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो आपके इमोशंस को छूने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं, जिसमें न तो एक्शन होता है और न ही स्टंट, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कहानी में पूरा दम होता है। अभिषेक की ये फिल्म भी कुछ ऐसी ही नजर आ रही हैं।आज टेक्नॉलजी और वीएफएक्स के बदलते दौर में भी कुछ फिल्में होती हैं जो दिल को छू जाती है, जैसे एक ताजी हवा का झोंका या एक गर्म सी झप्पी। शूजीत सरकार का अपना एक अंदाज़ है, जिसमें हर सीन सीधे दिल में उतरता हुआ सा दिख रहा है। अभिषेक बच्चन ने अपने किरदार को इस खूबसूरती से जिया हैइस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने किरदार को इस खूबसूरती से जिया है कि आप इतनी देर के लिए यह भूल जाते हैं कि वो अभिषेक हैं। वो अपने दमदार किरदार से स्क्रीन पर छा गए हैं। फिल्म का ये ट्रेलर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी एहसास दे रहा है और दर्शकों की बेसब्री बढ़ाने के लिए काफी है। ट्रेलर में अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं अभिषेकअभिषेक इस ट्रेलर में अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं, जिसमें वो अर्जुन का किरदार जी रहे हैं। अर्जुन के सामने कई चुनौतियां दिख रही हैं। शूजीत सरकार ने अपने खास अंदाज में जिंदगी के बुरे और अच्छे पहलुओं के बीच बैलेंस किया है। इस फिल्म में अर्जुन यानी अभिषेक एक तरफ अपनी बीमारी से लड़ते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी लाइफ में उनकी बेटी है जिसे अकेले संभालते दिख रहे हैं। आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर एक कभी न भूलने वाला सफरजॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ, ट्रेलर में दिखाई देने वाले पल आपको उत्साहित करेंगे और, और ज्यादा देखने की इच्छा जगाएंगे। 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर एक कभी न भूलने वाले सफर का वादा करता है, जिसमें जिंदगी और उसे हम कैसे जीना चाहते हैं, इसके चॉइसेस दिखाई गई हैं। इस महीने 22 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्मइसी महीने के अंत में 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
You may also like
विपक्षी सांसदों ने JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर लगाए पक्षपात के आरोप, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
लोक गायिका शारदा सिन्हा फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर, प्रधानमंत्री ने बेटे से फोन कर पूछा हाल
एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग बली के किए दर्शन
अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन
Central Government Notice To Wikipedia : गलत और पक्षपातपूर्ण जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार का विकिपीडिया को नोटिस