अलवर: भाजपा के एक वरिष्ठ और पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने एक अजीब बयान दिया है। उनके बयान से उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता हैरान रह गए। डॉ. जसवंत यादव ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके होते हुए यह तो तय है कि टिकट किसी और को मिलेगी नहीं। वोटिंग से फैसला तो भले ही जनता करेगी, लेकिन टिकट तो मेरा कटेगा नहीं। डॉ. यादव ने कहा कि 'मुझे कुछ हो गया या मर गया तो मरे हुए के छोरे को टिकट जरूर मिलेगा। इसलिए विरोधियों की दाल तो गलेगी नहीं।' डॉ. यादव के इस बयान के दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। ये बयान सुनकर वे भी हैरान रह गए। जो मरते हैं, उनके बेटे को टिकट जरूर मिलती है: जसवंत यादवशनिवार 16 नवंबर को बहरोड़ से भाजपा विधायक डॉ. जसवंत यादव मांढण में नवगठित नगर पालिका का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में जिला परिषद के सभापति सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए थे। इस दौरान संबोधन देते हुए डॉ. यादव ने कहा कि वे सक्षम और बहुत ही जुगाड़ू आदमी हैं। विधानसभा चुनाव 2028 में उनके बेटे मोहित यादव को ही टिकट मिलेगी। विरोधियों की दाल कतई नहीं गलने देंगे। वैसे भी अब तक हुए चुनाव और उपचुनाव में ऐसा देखा गया है कि जो नेता मरते हैं, उनके बेटे को टिकट जरूर मिलती है। एक चुनाव होते ही दूसरे की तैयारी शुरू हो जाती: यादवडॉ. जसवंत यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव की बात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दिनों एक कोचिंग सेंटर में छात्रों से संवाद करते हुए कहा था कि युवाओं को नेताओं की तरह हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। नेता लोग एक चुनाव हार जाते हैं तो अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर देते हैं। अगर चुनाव जीतते हैं तो भी अगले चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि जिसे राजनीति करनी है, वह तो भाग दौड़ करेगा ही। फैसला जनता को लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके होते हुए उनके बेटे का टिकट को कटेगा नहीं। अगर मर गया तो भी मरे हुए नेता के बेटे को टिकट जरूर मिलती है।अलवर: भाजपा के एक वरिष्ठ और पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने एक अजीब बयान दिया है। उनके बयान से उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता हैरान रह गए।#NBTRajasthan #RajasthanNews #Alwar #BJP pic.twitter.com/8NhbwOrTfj
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) November 17, 2024
You may also like
गुजरात : मुख्यमंत्री ने धंधुका विधानसभा क्षेत्र में 246.31 करोड़ रुपये के 184 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
पाटण में एमबीबीएस छात्र की मौत पर उठे सवाल, सीनियरों ने ली थी रैगिंग
जीडीसी हीरानगर और दयानंद पीजी कॉलेज कानपुर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
मन्हास जसरोटिया ने जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में चलाया सदस्यता अभियान, 8800002024 नंबर पर करें मिस कॉल
मप्र के छतरपुर जिले में बीच बाजार तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट, 25 लोग झुलसे, 14 गंभीर