Top News
Next Story
NewsPoint

'मैं मर भी गया तो बेटे को टिकट जरूर मिलेगा, जुगाड़ू आदमी हूं', BJP विधायक जसवंत यादव का अजीब बयान

Send Push
अलवर: भाजपा के एक वरिष्ठ और पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने एक अजीब बयान दिया है। उनके बयान से उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता हैरान रह गए। डॉ. जसवंत यादव ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके होते हुए यह तो तय है कि टिकट किसी और को मिलेगी नहीं। वोटिंग से फैसला तो भले ही जनता करेगी, लेकिन टिकट तो मेरा कटेगा नहीं। डॉ. यादव ने कहा कि 'मुझे कुछ हो गया या मर गया तो मरे हुए के छोरे को टिकट जरूर मिलेगा। इसलिए विरोधियों की दाल तो गलेगी नहीं।' डॉ. यादव के इस बयान के दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। ये बयान सुनकर वे भी हैरान रह गए। जो मरते हैं, उनके बेटे को टिकट जरूर मिलती है: जसवंत यादवशनिवार 16 नवंबर को बहरोड़ से भाजपा विधायक डॉ. जसवंत यादव मांढण में नवगठित नगर पालिका का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में जिला परिषद के सभापति सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए थे। इस दौरान संबोधन देते हुए डॉ. यादव ने कहा कि वे सक्षम और बहुत ही जुगाड़ू आदमी हैं। विधानसभा चुनाव 2028 में उनके बेटे मोहित यादव को ही टिकट मिलेगी। विरोधियों की दाल कतई नहीं गलने देंगे। वैसे भी अब तक हुए चुनाव और उपचुनाव में ऐसा देखा गया है कि जो नेता मरते हैं, उनके बेटे को टिकट जरूर मिलती है। एक चुनाव होते ही दूसरे की तैयारी शुरू हो जाती: यादवडॉ. जसवंत यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव की बात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दिनों एक कोचिंग सेंटर में छात्रों से संवाद करते हुए कहा था कि युवाओं को नेताओं की तरह हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। नेता लोग एक चुनाव हार जाते हैं तो अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर देते हैं। अगर चुनाव जीतते हैं तो भी अगले चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं। डॉ. यादव ने कहा कि जिसे राजनीति करनी है, वह तो भाग दौड़ करेगा ही। फैसला जनता को लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके होते हुए उनके बेटे का टिकट को कटेगा नहीं। अगर मर गया तो भी मरे हुए नेता के बेटे को टिकट जरूर मिलती है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now