Top News
Next Story
NewsPoint

दिल्ली : नांगलोई में स्वीट्स शॉप पर हुई फायरिंग में बड़ा खुलासा, 2 शूटर गिरफ्तार

Send Push
नवीन निश्चल, नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के नांगलोई स्थित एक स्वीट शॉप पर कई राउंड फायरिंग करके रंगदारी के लिए डराने के मामले में 2 शार्प शूटर को स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरिओम उर्फ लाला और जतिन के रूप में हुई है। ये दीपक उर्फ बॉक्सर/अंकेश लकड़ा/ गोगी के लिए काम करते हैं। इसकी तलाश नांगलोई थाना की पुलिस टीम और बाहरी जिला के आपरेशन सेल की टीम कर रही थी। इनके पास सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, देसी तमंचा और उसके चार गोलियां बरामद की गई है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी पुलिस टीम ने बरामद किया है। कौन हैं दोनों शूटर?डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के अनुसार हरिओम उर्फ लाला 12वीं की पढ़ाई करने के बाद गलत संगत में पड़कर वारदात को अंजाम देने लगा था। यह पहले से दिल्ली में डकैती, चोरी, सहित तीन मामलों में शामिल रहा है। जबकि दूसरा शूटर जतिन 12वीं पढ़ाई करने के बाद एमसीडी में टेंपरेरी बेसिक पर जॉब करता था। यह गैंगस्टर अंकित उर्फ लाकड़ा के संपर्क में आया और उसके बाद उसके लिए काम करने लगा। उसी ने मिठाई की दुकान पर एक्सटॉर्शन के लिए फायरिंग करने के लिए कहा था। इसके लिए उसने हरिओम को इसके साथ सहयोग देने के लिए लगाया था। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि जतिन गैंगस्टर अंकेश लकड़ा के गांव का ही रहने वाला है। इसका संपर्क गोगी गैंग से भी है। तिहाड़ जेल में बंद अंकेश लाकड़ा से इसे इंस्ट्रक्शन मिला था। गैंगस्टर गौरव सहारनपुर जो विदेश में सेटल है उसके भाई विशाल के आर्डर पर इन्होंने नागलोई के स्वीट शॉप पर फायरिंग की थी। किसने पहुंचाए हथियार?बरामद हथियार अंकेश लकड़ा के सहयोगियों ने इन्हें प्रोवाइड कराया था। पुलिस के अनुसार अंकेश लाकड़ा और दीपक बॉक्सर ने गैंगस्टर कुलदीप फज्जा को पुलिस कस्टडी से छुड़वाने में पहले अहम भूमिका निभाई थी। डीसीपी के अनुसार इंस्पेक्टर मनिंदर और जयवीर की टीम को इस फायरिंग के मामले में फरार शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लगातार छानबीन कर रही थी। इस छानबीन के दौरान इन दोनों के बारे में पुलिस पता लगाने में कामयाब हुई। फायरिंग की वारदात 28 सितंबर को नांगलोई रोड पर मिठाई की शॉप पर हुई थी और उसमें रंगदारी की रकम लिखी हुई परची को दुकान के काउंटर पर बदमाशों ने फेंका था। कलर कॉपी में गैंगस्टर रहे जितेंद्र उर्फ गोगी की तस्वीर थी, उसके अलावा दीपक बॉक्सर, अंकेश लकड़ा का भी नाम दर्ज था।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now