Top News
Next Story
NewsPoint

कंगना रनौत की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन, 100 साल से अधिक थी उम्र, नातिन का इमोशनल नोट पढ़ नम हो जाएंगी आंखे

Send Push
बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है। उनकी उम्र 100 साल से अध‍िक थी। कंगना ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर नानी की दो तस्‍वीरें शेयर कर फैंस के साथ यह दुखभरी खबर साझा की है। उन्‍होंने बताया कि नानी शुक्रवार रात को चल बसीं। इसके साथ ही एक्‍ट्रेस ने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है। एक्‍ट्रेस को इंस्‍टाग्राम पर फॉलो करने वाले फैंस इस बात से वाकिफ होंगे कि वह अपनी नानी के काफी करीब थीं और अक्‍सर उनकी तस्‍वीरें शेयर करती रहती थीं।कंगना ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी जो पहली तस्वीर शेयर की है, उसमें वह नानी इंद्राणी के साथ बैठी हैं और दोनों हंस रहे हैं। जबकि दूसरी तस्‍वीर में बीमार नानी बिस्‍तर पर लेटी हैं। कंगना उनके सिर पर अपना सिर रखकर उदास बैठी हैं। नानी ने की थी बेटियों के काम करने की पैरोकारीकंगना ने तस्‍वीरों के साथ नोट में लिखा है, 'कल रात मेरी नानीजी इंद्राणी ठाकुर जी का निधन हुआ। पूरा परिवार शोक में है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें। वह आगे लिखती हैं, 'मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे। नाना के पास सीमित संसाधन थे, फिर भी उन्होंने अपने सभी बच्‍चों को अच्छे संस्थानों में उच्च शिक्षा दिलवाई। उन्होंने जोर दिया कि उनकी शादीशुदा बेटियां भी काम करें और अपना करियर बनाएं।' image नानी के 5 बच्‍चे, पांचों नौकरी पेशा वालेकंबना आगे लिखती हैं, 'उनकी बेटियों को सरकारी नौकरी मिली, जो उस समय के हिसाब से एक दुर्लभ उपलब्धि थी। उनके सभी 5 बच्चों का अपना करियर था, उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था।' इस उम्र में भी अपना सारा काम खुद करती थीं नानीमंडी से बीजेपी सांसद कंगना ने दूसरी तस्‍वीर के साथ लिखा है, 'हम अपनी नानी जी के बहुत आभारी हैं। मेरी नानी 5 फीट 8 इंच लंबी थीं, जो एक पहाड़ी महिला के लिए बहुत दुर्लभ है। मुझे उनकी लंबाई, उनका स्वास्थ्य और मेटाबॉलिज्म विरासत में मिला। मेरी नानी जी इतनी स्वस्थ और जीवंत थीं कि 100 साल से ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी वह अपना सारा काम खुद ही करती थीं।' नानी को कुछ दिन पहले ही आया था ब्रेन स्‍ट्रोककंगना ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले ही नानी अपना कमरा साफ कर रही थीं और तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया। वह अचानक बिस्तर पर आ गईं और उनके लिए यह बहुत दर्दनाक था। उन्‍होंने एक शानदार जीवन जिया और सभी के लिए एक प्रेरणा बन गईं। कंगना लिखती हैं, 'वह हमेशा हमारे डीएनए और हमारी शक्ल-ओ-सूरत में रहेंगी।' कंगना की मां आशा रनौत हैं स्‍कूल टीचरकंगना रनौत की मां आशा रनौत एक सरकारी स्‍कूल टीचर हैं। जबकि उनके पिता अमरदीप रनौत बिजनसमैन हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्‍ट्रेस की फिल्‍म 'इमरजेंसी' रिलीज की बाट जोह रही है। इसमें वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। कंगना इस फिल्‍म की राइटर, डायरेक्‍टर और को-प्रोड्यूसर भी हैं। यह फिल्‍म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के कारण यह सेंसर बोर्ड में अटकी हुई थी। अब फिल्‍म को CBFC ने सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now