Top News
Next Story
NewsPoint

Morena: किसान से जमीन ट्रांसफर के लिए पटवारी ने मांगी 2500 रिश्वत, 1500 रुपए लेते ग्वालियर लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा

Send Push
मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली तहसील कार्यालय पर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने हलके के पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी की पहचान श्याम सुंदर शर्मा के रूप में हुई है। पटवारी ने पिता की मृत्यु होने के बाद जमीन नामांतरण के लिए पीड़ित से पैसों की मांग की थी।जानकारी के अनुसार मनोज सिंह जादौन निवासी सुमावली के पिता चंदन सिंह जादौन की मृत्यु हो जाने पर जमीन अपने नाम नामांतरण कराना चाहता था। इसके लिए वह तहसील ऑफिस सुमावली में पहुंचा, जहां हल्का पटवारी श्याम सुंदर शर्मा ने नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगी। करीब 6 महीने पहले उसने 2500 रु की मांग की थी। पीड़ित ने की शिकायतफरियादी मनोज सिंह जादौन ने बताया कि मैंने पूर्व में एक हजार रुपए पटवारी को दे दिए थे। लेकिन, जब उसने 1500 रु की ओर मांग की तो मैंने ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में एसपी महोदय को लिखित आवेदन दिया। मंगलवार को पटवारी को 1500रु दिए उसी समय लोकायुक्त की 15 सदस्य टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। पूर्व में ही ले चुका था 1000किसान ने बताया कि अपने पिता की मृत्यु के बाद वह नामांतरण के लिए पटवारी के पास तहसील कार्यालय पहुंचा। तब पटवारी ने ट्रांसफर करने के एवज में उससे 2500 रुपए की मांग की। किसान ने उसे 1000 रुपए दे दिए थे। लेकिन नामांत्रण की प्रकिया शुरू भी नहीं हुई। तब किसान ने इस्बात की लिखित में शिकायत की और लोकायुक्त को भी इस बात की सूचना आवेदन देकर की। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now