अहमदाबाद/सूरत: गुजरात में दिवाली के बार नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी और दूसरे दलों के नेता लोगों को नए साल की मुबारकबाद देते हैं और स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करते हैं। गुजरात में बीजेपी को 156 वाली जीत दिलाकर केंद्र में मंत्री बने सीआर पाटिल नव वर्ष के मौके पर अपने अनूठे आइडिया से सभी का ध्यान खींचा है। सूरत में नए साल के मौके पर सीआर पाटिल ने लोगों से स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुलाकात की लेकिन इसके साथ पानी बचाने की संदेश भी दे दिया। सी आर पाटिल अभी गुजरात बीजेपी के भी अध्यक्ष है। अगले कुछ महीनों में उनके उत्तराधिकारी का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है। जल संरक्षण पर फाेकस केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के स्नेह मिलन के कार्यक्रम में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने का बैंकग्राउंड रखा गया। जो काफी अलग रहा। मोदी 3.0 में पहली बार मंत्री बने सीआर पाटिल नवसारी से चौथी बार चुने गए थे। सीआर पाटिल ऐसे नेता हैं जिनका सांसद कार्यालय भी आईएसओ प्रमाणित है। पाटिल के इन नए आइडिया की खूब तारीफ हो रही है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का दायित्व मिलने के बाद पाटिल जल संरक्षण पर फोकस किए हुए हैं। सिर्फ गुजरात में ही प्रधानमंत्री मोदी के जरिए वर्चुअल संबोधन से कई कार्यक्रम करवा चुके हैं। पाटिल काफी समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी को भी संभाल चुके हैं। क्याें खास रहा यह मैसेज? गुजरात में दिवाली के एक दिन बाद नव वर्ष की शुरुआत होती है। आर्थिक गतिविधियों और रोजगार धंधे के वर्चस्व वाले इस राज्य में लंबे अवकाश के बाद लाभ पांचम से व्यापार शुरू होता है। नव वर्ष पर लोग मंदिरों में दर्शन और फिर घूमने के लिए निकलते हैं। अवकाश के इस माहौल में सभी दलों के नेता लोगों से खुले तौर पर मिलते हैं। पाटिल ने इस मौके पर कैच द रेन स्लोगन वाली होर्डिंग पर खड़े होकर लोगों से मुलाकात की और फोटा खिंचवाए। संदेश साफ था कि लोगों नव वर्ष की शुभकामानाओं के साथ जल संरक्षण के लिए भी प्रेरित करना है।
You may also like
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल
'आतंकवादियों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत', श्रीनगर ग्रेनेड हमले पर बोले एलजी मनोज सिन्हा
बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले में दो अधिकारी निलंबित
रेल यात्री मर्डर केस में तीन आरोपी लूट के समान व चाकू के साथ गिरफ्तार
मंत्री अशोक सिंघल की उपस्थिति में 'भाषा गौरव सप्ताह' का शुभारंभ