कोडरमाः कोडरमा से आरजेडी के प्रत्याशी सुभाष यादव को अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। कोडरमा के आरजेडी अध्यक्ष और जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि सुभाष यादव को चुनाव प्रचार के लिए चार दिन का पैरोल मिला है। सुभाष यादव ईडी के एक मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद है। उन्होंने जेल से ही पुलिस हिरासत में कोडरमा आकर नामांकन दाखिल किया था। हाई कोर्ट से सुभाष यादव को नहीं मिली थी राहत सुभाष यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को चुनाव में प्रचार करने के लिए मिली छूट के आधार पर जमानत की अपील की थी। इससे पहले सुभाष यादव ने हाई कोर्ट से चुनाव लड़ने की छूट की मांग की थी, जिसे हाईकोर्ट ने नकार दिया था। हालांकि नामांकन के लिए हाई कोर्ट पटना ने 3 दिन का पैरोल दिया था। ईडी की ओर से याचिका का किया गया विरोधसुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत, दीपांकर दत्त और उज्ज्वल भुईयां की बेंच ने याचिकाकर्ता सुभाष यादव की मांग से सहमति जताई है। दूसरी तरफ ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने सुभाष यादव की याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इस तरह से किसी आरोपी को जमानत देना गलत उदाहरण बनेगा। इस पर जजों के बेंच ने कहा कि चुनाव हर दिन नहीं होते। इसके बाद ईडी की ओर से कोर्ट में जवाब देने के लिए समय देने की मांग की गई। 9 मार्च को ईडी ने सुभाष यादव को किया था गिरफ्तारइससे पहले 9 मार्च को ईडी ने सुभाष यादव को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे सुभाष यादव को नामांकन दाखिल करने के लिए पटना हाई कोर्ट से तीन दिनों का पैरोल मिला था।
You may also like
शरद पवार ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया
IND vs SA 1st T20I Pitch Report: डरबन के बजा है टीम इंडिया का डंका, आप भी देखिए ये शानदार T20I रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट
पुरुष हॉकी सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 31 टीमें भाग ले रही हैं
महाराष्ट्र में शुरू हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंड'
14.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार