Top News
Next Story
NewsPoint

लालू प्रसाद के करीबी सुभाष प्रचार के लिए आएंगे जेल से बाहर, कोर्ट में लिया अरविंद केजरीवाल को नाम तो मिल गई राहत

Send Push
कोडरमाः कोडरमा से आरजेडी के प्रत्याशी सुभाष यादव को अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। कोडरमा के आरजेडी अध्यक्ष और जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि सुभाष यादव को चुनाव प्रचार के लिए चार दिन का पैरोल मिला है। सुभाष यादव ईडी के एक मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद है। उन्होंने जेल से ही पुलिस हिरासत में कोडरमा आकर नामांकन दाखिल किया था। हाई कोर्ट से सुभाष यादव को नहीं मिली थी राहत सुभाष यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को चुनाव में प्रचार करने के लिए मिली छूट के आधार पर जमानत की अपील की थी। इससे पहले सुभाष यादव ने हाई कोर्ट से चुनाव लड़ने की छूट की मांग की थी, जिसे हाईकोर्ट ने नकार दिया था। हालांकि नामांकन के लिए हाई कोर्ट पटना ने 3 दिन का पैरोल दिया था। ईडी की ओर से याचिका का किया गया विरोधसुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत, दीपांकर दत्त और उज्ज्वल भुईयां की बेंच ने याचिकाकर्ता सुभाष यादव की मांग से सहमति जताई है। दूसरी तरफ ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने सुभाष यादव की याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इस तरह से किसी आरोपी को जमानत देना गलत उदाहरण बनेगा। इस पर जजों के बेंच ने कहा कि चुनाव हर दिन नहीं होते। इसके बाद ईडी की ओर से कोर्ट में जवाब देने के लिए समय देने की मांग की गई। 9 मार्च को ईडी ने सुभाष यादव को किया था गिरफ्तारइससे पहले 9 मार्च को ईडी ने सुभाष यादव को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे सुभाष यादव को नामांकन दाखिल करने के लिए पटना हाई कोर्ट से तीन दिनों का पैरोल मिला था।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now