ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक जिलाबदर बदमाश कपिल यादव ने एक परिवार को घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे हटवाने के लिए धमकी दी है। आरोपी कपिल का कहना है कि वह उस घर के आसपास आता-जाता रहता है और कैमरे में कैद हो जाता है। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव की है।घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कपिल अपने एक साथी के साथ पीड़ित के घर के बाहर दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कपिल के साथी के हाथ में कट्टा है जिसे वह लोड करता हुआ भी दिख रहा है। वीडियो में कपिल घर के लोगों को धमकी देते हुए भी दिखाई दे रहा है। क्या है पूरा घटनाक्रमपीड़ित पुष्पेंद्र सिकरवार ने पुलिस को बताया कि कपिल ने उनके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। पुष्पेंद्र ने बताया कि कपिल उनके घर के पास स्थित एक जमीन को लेकर धमका रहा है। इस जमीन को लेकर कपिल का शहर के एक व्यापारी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के कारण विरोधी पक्ष को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है। कई अपराध के चलते जिलाबदर है आरोपीपुलिस ने बताया कि कपिल यादव हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध वसूली जैसे कई मामलों में आरोपी है। कुछ दिन पहले ही वह मर्डर के एक केस में जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद उसने मुरार इलाके में विजय जुलूस निकाला था और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसके बाद उसे जिलाबदर घोषित कर दिया गया था। कब आया था सुर्खियों मेंकपिल यादव पहली बार सुर्खियों में तब आया था जब बड़ागांव में एक जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में उसने एक व्यापारी और उसके बेटे पर गोलियां चलाई थीं। व्यापारी और उसका बेटा एक स्कूल में छिपकर अपनी जान बचाई थी।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, पीड़ित के सौंपे गए सीसीटीवी की भी जांच कराई जा रही है।
You may also like
सनातन धर्म का संरक्षण व संवर्धन संत समाज का दायित्व : ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी महाराज
भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया : अखिलेश यादव
कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के पहलवानों ने आजमाएं दांव, 57 किलोभार में आदित्य व 61 में अमन प्रथम
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियाें पर आईओए की मुहर
जाने अदरक का पानी पीने से पाचन तंत्र कैसे सही रहता है