जयपुर : जगदगुरु रामभद्राचार्य का कहना है कि जब इस बात की चर्चा चल रही थी कि राजस्थान की बागडोर किसे दी जाए, तो उन्होंने ही ऊपर वालों को कहा कि इस बार राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को दी जाए। लोगों ने कहा कि इससे वसुंधरा नाराज होंगी। फिर मैंने उनसे कहा कि उनके ही मुख से कहलवा देते हैं। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आठवें दिन यह बयान रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल के सामने दिया। सीएम भजनलाल आभार जताते हुए मुस्कुराते रहे। गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा जगदगुरु से आशीर्वाद लेने गए। तब उन्होंने यह बात कही। गलता गद्दी का जिक्र किया तो सीएम ने किया आश्वस्तजब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीराम कथा आयोजन में पहुंचकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचे तो रामभद्राचार्य ने गलता पीठ का जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि गलता पीठ रामानंद संप्रदाय की है, यह जल्द वापस मिलनी चाहिए। इस दौरान सीएम भजनलाल ने खुलकर कुछ नहीं किया लेकिन संकेत दिए कि गलता की गद्दी जल्द ही रामानंद संप्रदाय को सौंप दी जाएगी। गलता गद्दी का जिक्र वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और डिप्टी सीएम दिया कुमारी के समक्ष भी कर चुके हैं। अब सीएम के सामने फिर से जिक्र किया तो सीएम ने उन्हें निश्चिंत रहने की बात कही। छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं - पंडित धीरेंद्र शास्त्रीरामकथा के इस आयोजन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए। गुरुवार को वे जयपुर आए और उन्होंने भी जगदगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लिया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पिछले दिनों वे भीलवाड़ा गए थे और वहां पर पांच दिवसीय हनुमान कथा का वाचन किया था। उन्होंने कहा कि आप लोग बुरा ना माने, मैं एक बात कहना चाहता हूं कि अब हम सबको घर से बाहर निकलना पड़ेगा। अपनी आवाज को मुखर करना पड़ेगा। पहले लोग खुद को हिंदू कहने में डरते थे। डर यह था कि कहीं धर्म विरोधी लोक उपद्रव न कर दें। मार न डालें। अब ऐसा नहीं है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नारा दिया कि अब 'छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा'।
You may also like
अमित शाह की झारखंड में आज तीन जगह जनसभा
महाराष्ट्रः संभाजीनगर में 19 करोड़ के सोने व चांदी के गहने जब्त, जांच जारी
मध्य प्रदेश में हवाओं के रुख से सर्दी का असर बढ़ा, पचमढ़ी में तापमान 8.8 डिग्री पहुंचा
सड़क हादसे में कोल्हापुर के चार लोगों की मौत
बीते 48 घंटे में 6 डिग्री नीचे खिसका पारा,उत्तर—पश्चिमी हवाएँ ला रही ठंड