Top News
Next Story
NewsPoint

बिजनेस की पढ़ाई के लिए पूरी दुनिया की नंबर-1 च्वाइस बना अमेरिका, रिपोर्ट में खुलासा

Send Push
Study Management in USA: अमेरिका बिजनेस की पढ़ाई के लिए विदेशी छात्रों के बीच सबसे पसंदीदा देश बना हुआ है। 'ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल' (GMAC) के जरिए जारी की गई एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। GMAC दुनियाभर के बिजनेस स्कूलों का संगठन है। 'एप्लीकेशन ट्रेंड्स सर्वे 2024 – 2024 बिजनेस स्कूल एप्लीकेशन्स स्काईरॉकेट एमिडस्ट इकोनॉमिक अनसर्टेंटी' नाम की रिपोर्ट में अमेरिका में मैनेजमेंट की पढ़ाई को लेकर जानकारी दी गई है। अमेरिका में वीजा नियमों के कड़े होने और नौकरियों को लेकर अनिश्चतिता होने के बाद भी भारतीयों समेत दुनियाभर के स्टूडेंट्स यहां की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत समेत दुनियाभर के छात्र अब भी बिजनेस की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना पसंद कर रहे हैं। इसमें बताया गया है कि पिछले 10 सालों में बिजनेस कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले कुल छात्रों में महिलाओं की संख्या 40 फीसदी के आसपास रही है। मगर 2024 में ये आंकड़ा बढ़कर 42 फीसदी हुआ है। महिलाओं को लेकर रिपोर्ट में क्या कहा गया?रिपोर्ट में कहा गया है, "55 फीसदी कोर्सेज में महिला उम्मीदवारों की तरफ से दिए जाने वाले एप्लिकेशन में इजाफा देखने को मिला है। 2023 के मुकाबले इसमें 10 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है।" इसमें अनुमान लगाया गया है कि आने वाले वर्षों में एमबीए कोर्सेज में महिला आवेदकों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिलने वाला है। 70 प्रतिशत फ्लेक्स MBA और लगभग एक तिहाई फुल-टाइम MBA प्रोग्राम में महिला छात्रों की संख्या में इजाफा देखने को मिलने की उम्मीद है। फुल-टाइम एमबीए की सबसे ज्यादा डिमांडदुनियाभर में 2024 में ग्रेजुएट बिजनेस स्कूल प्रोग्रामों में कुल आवेदन 2023 से 2024 तक 12 प्रतिशत बढ़े हैं। पिछले दो सालों से लगातार गिरावट के बाद इसमें एकदम से तेजी देखने को मिली है। 2020-2021 में कोविड महामारी के समय आवेदन की संख्या कम हुई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फुल-टाइम एमबीए की डिमांड सबसे ज्यादा हो रही है। 10 में से 6 आवेदन फुल-टाइम एमबीए के लिए हो रहे हैं। एमबीए के साथ-साथ अकाउंटिंग और मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज की भी डिमांड बढ़ रही है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now