Top News
Next Story
NewsPoint

H-1B वीजा होल्डर्स के पति-पत्नी US में कैसे काम कर सकते हैं? आसान भाषा में समझिए पूरे नियम

Send Push
How To Get H-4 Visa: अमेरिका की टेक इंडस्ट्री को भारतीय चला रहे हैं। अगर ऐसा कहा जाए तो ये गलत नहीं होना चाहिए। भारत से अमेरिका में जाकर काम करने वाले ज्यादातर लोग टेक इंडस्ट्री में जाकर ही काम करते हैं। कई सारी रिपोर्ट्स भी इसकी पुष्टि करती हैं। सिलिकॉन वैली सेंट्रल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनुसार, सिलिकॉन वैली के 40% सीईओ और फाउंडर्स दक्षिण एशिया या भारत से हैं। गूगल, यूट्यूब, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसी कंपनियों में भी भारतीय लीडरशिप की पॉजिशन पर हैं। टेक इंडस्ट्री में काम करने वाले भारतीयों को अमेरिका H-1B वीजा देता है। H-1B वीजा के जरिए अमेरिकी कंपनियां स्पेशल स्किल वाले विदेशी वर्कर्स को नौकरी पर रखती हैं। ये वीजा उन लोगों को दिया जाता है, जिनके पास बैचलर या उससे बड़ी डिग्री है। H-1B वीजा होल्डर्स आमतौर पर टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, फाइनेंस और आर्किटेक्चर जैसी फील्ड में काम करते हैं। हालांकि, बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि H-1B वीजा होल्डर्स के स्पाउज भी अमेरिका में काम कर सकते हैं। H-1B वीजा होल्डर्स के स्पाउज को लेकर क्या है कानून?दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में 2015 में H-1B वीजा होल्डर्स के स्पाउज यानी पति/पत्नी (जीवनसाथी) को देश में काम करने की इजाजत देने के लिए कानून बनाया गया। इसे Employment Authorization for Certain H-4 Dependent Spouses Regulation कहा जाता है। इस कानून को रोकने के लिए हाल ही में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया, लेकिन कोर्ट ने कानून को बरकरार रखा। कानून के तहत स्पाउज को काम करने के लिए H-4 वीजा दिया जाता है। क्या है H-4 वीजा, जिसके जरिए स्पाउज कर सकते हैं काम?अमेरिकी सरकार H-4 वीजा उन लोगों को देती है, जो H-1B वीजा होल्डर्स के डिपेंटेंड हैं। इसमें उनके स्पाउज या 21 साल से कम उम्र के अविवाहित बच्चे शामिल हैं। ये वीजा उन्हें H-1B वीजा होल्डर्स के साथ अमेरिका में आने की इजाजत देता है। वे तब तक अमेरिका में रह सकते हैं, जब तक H-1B वीजा होल्डर्स को रुकने के लिए वीजा दिया गया है। कुछ परिस्थितियों में H-4 वीजा होल्डर्स काम करने के लिए सरकार से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सरकार उन्हें काम करने की इजाजत भी दे सकती है। क्या है H-4 वीजा का एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया?अमेरिका में H-4 वीजा हासिल करने के लिए कुछ नियम-शर्तों का पालन करना होता है। H-4 वीजा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया निम्नलिखित हैः
  • H-1B वीजा होल्डर के 21 वर्ष से कम उम्र के अविवाहित बच्चे या जीवनसाथी H-4 वीजा के लिए एलिजिबल हैं।
  • H-1B वीजा होल्डर को अमेरिका में रहने और काम करने की इजाजत मिली हुई हो।
  • H-4 वीजा के लिए स्पाउज को साबित करना होगा कि H-1B वीजा होल्डर उसका खर्चा उठाने के काबिल है।
  • H-4 वीजा हासिल करने के लिए आवेदक के ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।
कितनी होती है H-4 वीजा की फीस?H-4 वीजा के लिए सरकारी फाइलिंग फीस 205 डॉलर (17 हजार रुपये) है। वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले आवेदक को एलिजिबिलिटी चेक कर लेना चाहिए। उसे सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करने चाहिए। एप्लिकेशन जमा करने के बाद वीजा के लिए इंटरव्यू देना होता है और फिर कहीं जाकर H-4 वीजा मिलता है। H-4 वीजा के जरिए कैसे काम कर सकते हैं?अमेरिका में नौकरी के लिए H-4 वीजा होल्डर्स को H-4 Employment Authorization Document (EAD) के लिए अप्लाई करना होता है। अपने आवेदन USCIS को पोस्ट से या ऑनलाइन भेजा जा सकता है। EAD की प्रोसेसिंग में कभी-कभी कुछ महीने भी लग जाते हैं। एक बार EAD अप्रूव हो जाता है, तो उन्हें पोस्ट के जरिए EAD कार्ड मिलता है। इस कार्ड के मिलने का मतलब है कि अब H-4 वीजा होल्डर्स अमेरिका में वैध तरीके से काम कर सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now