छतरपुर: मध्य प्रदेश छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्राओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो गुटों में छात्राएं एक-दूसरे पर चप्पलें, लात-घूंसे चलाती दिख रही हैं। घटना विश्वविद्यालय परिसर में चल रही थी उसी दौरान किसी ने छत से उसका वीडियो बना लिया। एक दूसरे पर जानी दुश्मनों की तरह लड़कियों ने हाथ चलाए हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।शुरूआत में छात्राओं के दो समूह बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। देखते ही देखते बातचीत बहस में बदल जाती है और फिर मारपीट शुरू हो जाती है। छात्राएं एक-दूसरे पर टूट पड़ती हैं। कुंग फू फाइटर बनकर एक दूसरी पर लात-घूंसे और चप्पलों से हमला कर देती हैं। बाल पकड़कर मारपीट करने में छात्राएं इतनी मशगूल हो जाती हैं कि उन्हें वीडियो बनने का पता ही नहीं चलता। विश्वविद्यालय ने दिए जांच के आदेशयह वीडियो कब का है और मारपीट की वजह क्या है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वीडियो सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है। जमकर वायरल हुआ वीडियोमारपीट की वजह का पता लगाया जा रहा है और साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किसने बनाया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मारपीट करने वाली छात्राएं किस कक्षा की हैं। पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं विश्वविद्यालय परिसर में हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
You may also like
क्लब महिंद्रा चुम्बी माउंटेन रिट्रीट के साथ पश्चिम सिक्किम में प्राचीन सौंदर्य और जीवंत सिक्किमी संस्कृति का करें अनुभव
Stock Market Closing : आज 13 नवंबर को शेयर बाजार में मचा हाहाकार, एक झटके में निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़
इंडिया-मिडिल ईस्ट कॉरिडोर IMEC से बदलेगी भारत की तस्वीर... ग्लोबल ट्रेड में हो जाएगा दिल्ली का दबदबा, समझें
तिरुमाला में 17वां कार्तिकई वन पूजनम, तिरुपति देवस्थानम की घोषणा
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री