Top News
Next Story
NewsPoint

अखबार पढ़ रहे थे सीएम, दिखी ऐसी खबर कि तुरंत लगा दिया कॉल, मजदूर पिता की बेटी की अब पूरे राज्य में चर्चा

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली रितिका ध्रुव को सीएम विष्णुदेव साय ने फोन किया। रितिका ने कहा उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके पास मुख्यमंत्री का फोन आएगा। रविवार को जब रितिका को मोबाइल पर वीडियो कॉल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बात की तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। मुख्यमंत्री साय ने रितिका से बात करते हुए उसके बैडमिंटन के हुनर को सराहा और हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इसी तरह अपने बैडमिंटन के हुनर को निखारिये। खूब आगे बढ़िये और अपने माता-पिता के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाइये। हम आपके साथ हैं, आपको बैडमिंटन के लिए जो भी सहायता व सुविधाएं चाहिए उसे हम आपको देंगे। रितिका ने बताया- पिता मजदूरी करते हैं रितिका ने सीएम साय को बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं और माता आंगनबाड़ी सहायिका हैं। उसे बचपन से ही बैडमिंटन के खेल में रुचि थी। समय के साथ उसका ये शौक जुनून में बदल गया और वह पूरे तरह से इस खेल के प्रति समर्पित हो गयी। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि बड़े स्तर के टूर्नामेंट के लिए वह अपने टैलेंट को तराश सके। मुख्यमंत्री ने संघर्षों के बावजूद बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के लिए रितिका को बधाई दी। सीएम ने कहा- सरकार करेगी पूरी मददमुख्यमंत्री साय को रितिका ने वीडियो कॉल पर बताया कि उसने बंगलुरू में खेलो-इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स और हाल ही में ओडीसा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वह आगे नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर खेलना चाहती है और ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है। मुख्यमंत्री साय ने रितिका से कहा कि आपका ओलम्पिक का सपना भी पूरा होगा। मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ वे राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी हैं। आपकी तरह छत्तीसगढ़ की बेटियां जो अपने खेल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। रितिका ने हर सवाल का दिया सॉलिड जवाबसीएम विष्णुदेव साय ने रितिका से कई सवाल किए। रितिका ने भी सीएम के सवालों का सॉलिड जवाब दिए। दोनों के बीच करीब 3 मिनट तक वीडियो कॉल में चर्चा हुई। सीएम से चर्चा करने के बाद रितिका काफी खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं प्रदेश के मुखिया से बात कर रही हूं। खेल प्रतिभाओं से बात कर रहे हैं सीएममुख्यमंत्री को रितिका ने बताया कि वो अभी बीए अंतिम वर्ष में पढ़ाई भी कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने रितिका को खेल के साथ अपनी पढ़ाई भी पूरे मन से करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि सीएम साय लगातार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। उनका प्रयास है कि राज्य में खेल का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के साथ-साथ यहां के टैलेंट को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले। हाल ही में सीएम ने छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा को किलिमंजारो पर्वत फतह करने कॉल कर पूरी मदद का आश्वासन दिया था।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now