Top News
Next Story
NewsPoint

ऑनलाइन सेल में हो सकता है खेल! जरा सी लापरवाही से जेब हो जाएगी खाली, जानें बचने के टिप्स

Send Push
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा आदि पर फेस्टिवल सीजन की सेल शुरू हो चुकी है। काफी लोग अपनी पसंद की चीजों की खरीदारी करेंगे। वहीं अब ऑनलाइन सेल की आड़ से साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। अलग-अलग तरीके आजमाकर ये आपकी जेब पर डाका डाल सकते हैं। ऐसे में इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते समय काफी सावधानी बरतें। ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदारी करेंहमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही खरीदारी करें। वेबसाइट खोलने के लिए फोन पर अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें। वेबसाइट खोलने से पहले देखें कि वेबसाइट के नाम के आगे https लिखा हो। यहां s का मतलब सिक्योरिटी से होता है। अगर ऐप के जरिए शॉपिंग कर रहे हैं तो ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और कमेंट्स जरूर पढ़ लें। कम रेटिंग वाली ऐप को डाउनलोड न करें। सोशल मीडिया पर सावधानी बरतेंआज के समय काफी विक्रेता अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। इनमें इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और फेसबुक प्रमुख हैं। सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंस्टाग्राम का होता है। अगर आप इंस्टाग्राम के जरिए किसी अनजान सेलर से कोई चीज खरीद रहे हैं तो ऑनलाइन पेमेंट न करें। कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन है, तभी वहां से खरीदारी करें। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पैसे लेने के बाद वे सेलर गायब हो गए। अचानक आए पार्सल से सतर्क रहेंकई बार अचानक ही कोई शख्स घर आ जाता है और डिलीवरी के बदले पैसे मांगता है। जब वह शख्स कहता है कि उसने कोई सामान ऑर्डर नहीं किया तो वह अपने सीनियर के नाम पर गिरोह के दूसरे शख्स से बात करवाता है। वह पार्सल कैंसिल करने के लिए कहता है और ओटीपी पूछता है। अगर आपने ओटीपी बता दिया तो अकाउंट खाली होने में देर नहीं लगेगी। ऐसे में कोई भी ओटीपी न बताएं। अगर खुद को डिलीवरी बॉय बताने वाला न माने तो पुलिस को कॉल करें। रिवॉर्ड पॉइंट्स के झांसे में आने से बचेंकाफी ऐसी खबरें आती रहती हैं कि साइबर ठगों को ग्राहक का डेटा मुहैया कराने में बैंक के कर्मचारी ही मिले होते हैं। ऐसे में अगर आपको इन ठगों को आपके कार्ड का डेटा मिल गया तो ये रिवॉर्ड पॉइंट या किसी दूसरे तरीके से ठगी को अंजाम दे सकते हैं। ये ठग रिवॉर्ड पॉइंट एक्सपायर होने की बात करके जरूरी जानकारी ले लेते हैं और पैसे उड़ा देते हैं। ऐसे में किसी को भी कार्ड से संबंधित जानकारी न दें। फेक ऑफर के चक्कर में न आएंअगर आपके फोन पर कोई मेसेज आए और उसमें कहा जाए कि आपको किसी प्रोडक्ट पर जबरदस्त ऑफर (90 फीसदी या इससे ज्यादा) दिया जा रहा है तो सतर्क हो जाएं। यह साइबर ठगों का खेल हो सकता है। मेसेज में दिए लिंक पर भूलकर भी क्लिक या टैप न करें। ऐसा करने पर साइबर ठग आपके बैंक अकाउंट से रकम उड़ा सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now